खाद्य पदार्थों में गुणवत्ता की निगरानी हेतु प्रत्येक दिवस लिये गये नमूनों की रिपोर्ट प्रस्तुत करें – कलेक्टर
सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का समाधानकारक निराकरण करायें – कलेक्टर
विशाल समाचार टीम रीवा : कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने टीएल बैठक में उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का समाधानकारक निराकरण करायें ताकि प्रदेश स्तर पर होने वाली ग्रेडिंग में जिला बेहतर स्थिति में रहे। उन्होंने खाद्य सुरक्षा एवं खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की निगरानी हेतु प्रत्येक दिवस लक्ष्य अनुरूप खाद्य नमूने लेकर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रतिष्ठानों के रजिस्ट्रेशन करें तथा उनके लायसेंस जारी करें। बैठक में रीवा में आगामी 24 एवं 25 फरवरी को आयोजित होने वाले कैंसर शिविर के लिये मरीजों की स्क्रीनिंग की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जहां के एसएचओ की प्रगति कम है उनके वेतन रोकने की कार्यवाही करें। कैंसर शिविर में मरीजों को लाने हेतु रूटचार्ट बनाकर अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के निर्देश सीएमएचओ को दिये गये। आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की प्रगति की समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई कि अभी तक जिले में 80 प्रतिशत पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। कलेक्टर ने आगामी 21, 22 एवं 23 फरवरी को कार्ड बनाने के लिये शिविर आयोजन के निर्देश देते हुए कहा कि उक्त दिवसों में अभियान चलाकर पात्र हितग्राहियों के कार्ड बनवायें ताकि सभी पात्र हितग्राही इससे लाभ प्राप्त कर सकें। कलेक्टर ने राजस्व महाअभियान की समीक्षा के दौरान राजस्व अधिकारियों को राजस्व प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिये। बैठक में आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।