07/03/2024 को आयोजित होने वाली लघु आपराधिक वादों से संबंधित विशेष लोक अदालत व दिनांक 09/03/2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रचार हेतु उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ से आए हुए प्रचार-प्रसार वाहन को माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
विशाल समाचार टीम इटावा : अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्वेता श्रीवास्तव-l ने बताया कि उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इटावा श्री चवनप्रकाश के मार्गदर्शन में दिनांक 05, 06 व 07/03/2024 को आयोजित होने वाली लघु आपराधिक वादों से संबंधित विशेष लोक अदालत व दिनांक 09/03/2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रचार हेतु उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ से आए हुए प्रचार-प्रसार वाहन को माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त अवसर अपर जिला जज प्रथम श्री रामचन्द्र यादव, अपर जिला जज/नोडल अधिकारी लोक अदालत श्री कुमार प्रशान्त व अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव सहित अन्य न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे। माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय श्री चवनप्रकाश ने कहा कि लोक अदालत सरल, सुलभ एवं सस्ते न्याय का सबसे अच्छा तरीका है। उन्होने प्रचार-प्रसार वाहन को दूरस्थ एवं ग्रामीण इलाकों में लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु एवं लोक अदालत के लाभों के प्रति लोगों को जागरूक करने का अच्छा प्रयास बताया तथा पराविधिक सेवकों से आमजन से आहवाहन करने को कहा कि वे लोक अदालत में आकर अपने लंबित मामलों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराकर कोर्ट-कचहरी के चक्करों व मुकदमेंबाजी आदि से छुटकारा पाएं व लोक अदालत को सफल बनाएं। प्रचार-प्रसार वाहन के साथ पराविधिक स्वयंसेवक श्री रामप्रकाश व श्री सुभाषचन्द्र लोगों को लोक अदालत के पम्प्लेट वितरित कर जागरूक किया गया। प्रचार-प्रचार वाहन द्वारा जनपद इटावा के विभिन्न इलाकों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।