आनंद विहार: आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जा रही सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस (02558) रात 10:45 पर लखनऊ आती है और 10 मिनट रुकने के बाद बिहार के मुजफ्फरपुर चली जाती है. सूत्रों के मुताबिक काकोरी स्टेशन पर आते ही दो कोचों को जोड़ने वाली कपलिंग अचानक से खुल गई. जिसकी वजह से आधी गाड़ी बीच से अलग होकर आगे निकल गई. आधी पीछे रह गई.
करीब 1 किमी आगे पहुंच गया ट्रेन का अगला हिस्सा
कपलिंग टूट जाने से ट्रेन के हो गए दो हिस्से
ड्राईवर और गार्ड की सूझबूझ से टली बड़ी दुर्घटना
लखनऊ में एक एक्सप्रेस ट्रेन के दो हिस्से हो गए और उसका एक हिस्सा आगे चलता चला गया और एक पीछे खड़ा रह गया. ये मामला हुआ सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस के साथ. कपलिंग टूटने से सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस दो हिस्सों में टूट गयी. इसके बाद आधी ट्रेन तकरीबन 1 किलोमीटर तक आगे निकल गई. घटना की जानकरी होने पर रेलवे कंट्रोल रूम में सूचना दी गई. तब जाकर ट्रेन को जोड़ा जा सका, हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ से कोई भी बड़ा हादसा होने से टल गया.
जानकारी के मुताबिक आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जा रही थी।