इटावा

दिल्ली-हावड़ा रूट का महत्वपूर्ण भाग । वर्तमान में इस रूट की सेक्शनल स्पीड 130 kmph है तथा इस स्पीड 160 kmph. करने की शुरुआत

दिल्ली-हावड़ा रूट का महत्वपूर्ण भाग । वर्तमान में इस रूट की सेक्शनल स्पीड 130 kmph है तथा इस स्पीड 160 kmph. करने की शुरुआत

 

विशाल समाचार टीम इटावा  :जिला मजिस्ट्रेट अवनीश राय ने बताया है कि अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/परि. उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज द्वारा अवगत कराया गया है कि प्रयागराज मण्डल भारतीय रेल के व्यस्ततम मण्डलों में से एक है। दिल्ली-हावड़ा रूट का महत्वपूर्ण भाग पं. दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से गाजियाबाद स्टेशन तक प्रयागराज रेलवे मण्डल के अधीन आता है। वर्तमान में इस रूट की सेक्शनल स्पीड 130 kmph है तथा इस स्पीड को बढ़ाकर 160 kmph करना मार्च-2024 तक लक्षित है। है। प्रतिदिन इस मण्डल से 350 यात्री गाडियां तथा 400 माल गाडियां गुजरती हैं, जिनमें राजधानी तथा वन्दे भारत जैसी कई प्रीमियम गाड़ियों सम्मिलित है। उत्तर मध्य रेलवे अपनी लाइनों की स्पीड बढ़ाने के साथ-साथ ट्रेन परिचालन में संरक्षा एवं समय पालन के लिए भी बचनबद्ध है। रेलवे ट्रैक के पास निकटवर्ती गाँव के कुछ लोगों के द्वारा आग लगाने की घटनाएँ होती रहती है जो धीरे-धीरे ट्रैक के पास पहुँचकर रेल परिचालन की संरक्षा एवं समय पालन को प्रभावित करती है। उपरोक्त समस्या के समाधान हेतु निकटवर्ती ग्रामवासियों को उक्त विषय की गंभीरता से अवगत कराने एवं इस विषय में जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है। अन्त में सुरक्षित, संरक्षित एवं तीव्र रेल यात्रा के vision को साकार किये जाने हेतु क्षेत्राधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधानों को उचित दिशा-निर्देश दिये जाने तथा एक नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाने का अनुरोध किया गया है।
उन्होंने उक्त के परिप्रेक्ष्य में नगर मजिस्ट्रेट, इटावा मो0नं0- 9454416438 को नोडल अधिकारी नामित करते हुए निर्देशित किया है कि वह प्रश्नगत प्रकरण में अपेक्षित कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने उक्त के अतिरिक्त उप जिला मजिस्ट्रेट/क्षेत्राधिकारी पुलिस, इटावा, भरथना, सैफई, जसवन्तनगर एवं खण्ड विकास अधिकारी, बढ़पुरा, बसरेहर, भरथना, सैफई, जसवन्तनगर को निर्देशित किया है कि वह सम्बन्धित ग्राम प्रधानों से समन्वय स्थापित कर उक्त समस्या के समाधान हेतु निकटवर्ती ग्रामवासियों को प्रकरण की गंभीरता से अवगत कराने के साथ-साथ जागरूकता अभियान चलाना सुनिश्चित करें। उक्त के सम्बन्ध में आवश्यक समन्वय स्थापित करने हेतु रेल अधिकारी श्री एम.एस. शेखावत, सहायक सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल मो0नं0- 9794837704 से संपर्क स्थापित किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button