सीतामढ़ी

लोकसभा आम निर्वाचन –2024 को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के मद्देनजर आज कमला बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग के अंतर्गत गठित विभिन्न टीमों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आहूत किया गया

 

लोकसभा आम निर्वाचन –2024 को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के मद्देनजर आज कमला बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग के अंतर्गत गठित विभिन्न टीमों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आहूत किया गया

विशाल समाचार टीम सीतामढ़ी

लोकसभा आम निर्वाचन –2024 को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के मद्देनजर आज कमला बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग के अंतर्गत गठित विभिन्न टीमों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आहूत किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी सहित एक्सपेंडिचर सेल के नोडल पदाधिकारी ,उप निर्वाचन अधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम दो पालियों में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपने संबोधन में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव के लिए जो टीमें गठित की गई है वे परस्पर समन्वय के साथ कार्य करते हुए आगामी निर्वाचन में व्यय संबंधित गतिविधि पर गहरी नजर रखें। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होते ही उड़न दस्ता टीम, स्टैटिक निगरानी टीम ,वीडियो अवलोकन टीम,वीडियो सर्विलांस टीम का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि स्टैटिक निगरानी टीम एवं उड़नदस्ता टीम प्रतिदिन अपना रिपोर्ट देगी।स्टैटिक निगरानी टीम जिले के मुख्य मार्गो, जिले और राज्य की सीमाओं पर चेक पोस्ट स्थापित करते हुए अवैध शराब रिश्वत की वस्तुओं ,भारी मात्रा में नगदी और
असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर नजर रखते हुए उसकी पूर्ण वीडियो ग्राफी कर जांच करेगी।

उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम में निर्देश दिया की उड़न दस्ता टीम अपने-अपने क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन कराना सुनिश्चित करेगी एवं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायतों के सभी मामलों पर अविलंब कार्रवाई करेंगे। वही स्टैटिक निगरानी टीम को प्रशिक्षण में बताया गया कि अवैध सामग्रियों की आवाजाही की बढ़ती संभावनाओं के आलोक में स्टैटिक निगरानी टीम पूरी प्रतिबद्धता और सतर्कता के साथ कार्य करेगी।वही प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित वीडियो निगरानी टीम को भी आवश्यक दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया ।बताया गया कि वीडियो निगरानी टीम के द्वारा अभ्यार्थियों ,स्टार प्रचारको, राजनीतिक दलों के द्वारा जनसभा और रैलियां तथा विभिन्न कार्यक्रमों में पोस्टर कट आउट, वाहन,पैंपलेट, बैनर हैंडविल तथा अन्य महत्वपूर्ण चीजों की रिकॉर्डिंग की जाएगी। यानी राजनीतिक दलों, अभ्यर्थियों द्वारा किए जनसभाओं और रैलियों में किए जा रहे व्यय पर सतत निगरानी रखेगी। वहीं प्रशिक्षण में बताया गया कि उड़न दस्ता टीम ,स्टेटिक सर्विलांस टीम, वीडियो सर्विलेंस टीम से प्राप्त वीडियो रिकॉर्डिंग का अवलोकन वीडियो अवलोकन टीम करेगी। वह उसी दिन या अधिक से अधिक अगले दिन तक व्यय से संबंधित अपनी रिपोर्ट लेखा टीम एवं सहायक व्यय प्रेक्षक को उपलब्ध कराएंगी। टीम आदर्श आचार संहिता से संबंधित रिपोर्ट का अवलोकन कर साधारण प्रेक्षक और रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे ।बैठक में उपस्थित अकाउंटिंग टीम के सदस्यों को भी उनके कार्य एवं दायित्वों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सहायक व्यय प्रेक्षक को भी उनकी जिम्मेदारियां से अवगत कराया गया। बताया गया कि वे सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक अभ्यर्थी के संबंध में व्यय संबंधित रिपोर्ट व्यय अनुवीक्षण में लगे टीमों से प्राप्त कर ली गई है और अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय के दिन प्रतिदिन के लेखन में उचित रूप से दर्शाई गई है ।सहायक व्य्य प्रेक्षक एक्सपेंडिचर प्रेक्षक से संबंधित प्रारंभ से अंत तक का रिपोर्ट तैयार करने में सहायता करेंगे। भ्रष्ट आचरण की शिकायत होने पर वे इसे शीघ्र कार्रवाई करने के लिए उड़न दस्ता को सूचना हस्तांतरित करेंगे एवं व्यय प्रेक्षक को सूचित करेंगे ।सहायक व्यय प्रेक्षक अपने सभी कार्यों का दैनिक रिपोर्ट के व्यय प्रेक्षक को प्रस्तुत करेंगे।साथ ही वे जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण और अन्वीक्षण समिति के साथ समन्वय स्थापित कर उनके प्रभावी कार्य संचालन के विषय में व्यय प्रेक्षक को रिपोर्ट करेंगे।मतदाताओं को डराने धमकाने और
असामाजिक तत्वों की गतिविधियों के मामले में भारी मात्रा में नगदी को लाने ,ले जाने आदि की सभी शिकायतों पर कार्रवाई करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button