सीतामढ़ी

पूर्व सैनिकों को नहीं मिल पा रहा है ECHS योजना का समुचित लाभ

पूर्व सैनिकों को नहीं मिल पा रहा है ECHS योजना का समुचित लाभ

विशाल समाचार टीम सीतामढ़ी: ECHS (पूर्व सैनिक अंशदायी योजना) पॉलीक्लिनिक सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन के पश्चिमी गुमती के समीप कृष्णानगर में स्थित है जो सीतामढ़ी एवं शिवहर जिले के पूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों के इलाज एवं समुचित स्वास्थ्य लाभ के लिए पिछले कई वर्षों से संचालित हो रहा है।
पॉलीक्लिनिक की ब्यवस्था लचर है क्लिनिक के प्रभारी अधिकारी (OIC) द्वारा मनमाने ढंग से क्लिनिक का संचालन किया जा रहा है OIC अपने अस्तर से जारी नियमों का हवाला देकर पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित कर देते हैं, पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों को हो रही असुविधा को लेकर आज सुबेदार विजय प्रसाद के नेतृत्व में पच्चासों की संख्या में पूर्व सैनिकों का एक प्रतिनिधि मंडल पॉलीक्लिनिक के प्रभारी अधिकारी के समक्ष अपनी बात समस्या रखने के लिए एकत्रित हुए परंतु प्रभारी अधिकारी द्वारा कोई भी बात सुनने से इनकार करते हुए साफ मना कर दिया गया एवं उनके द्वारा बताया गया कि इस व्यवस्था के मालिक हम हैं हम जो कहेंगे हम जो चाहेंगे वही होगा। अधिकारी के इस अमर्यादित रवैया पर पूर्व सैनिकों ने नाराजगी जताई। तत्पश्चाप उपस्थित पूर्व सैनिकों ने निर्णय लिया कि वह अपनी बात विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारी के समक्ष रखेंगे। पूर्व सैनिकों के साथ इस प्रकार का व्यवहार अनुचित तथा अमर्यादित है। पूर्व सैनिक अनिल कुमार ने बताया कि ईसीएचएस पूर्व सैनिक अंशदायी योजना पूर्व सैनिकों के आर्थिक सहयोग से संचालित होता है जो ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक में कार्यरत कर्मचारियों के लिए जिविका का साधन एवं आर्थिक उपार्जन का माध्यम है एवं पूर्व सैनिक उनके आश्रितों को बेहतर एवं सुलभ स्वास्थ्य सुविधा पाने का अधिकार इसके तहत मिलने वाले स्वास्थ्य लाभ के लिए पूर्व सैनिकों को एक मुश्त धनराशि का भुगतान करना पड़ता है एवं प्रति महीने आंशिक आर्थिक सहयोग ECHS विभाग को पेन्शन से जाता है। मौके पर ही उपस्थित लोगों ने वरिष्ठ पदाधिकारी के नाम एक आवेदन लिखकर सभी ने अपना हस्ताक्षर बनाया।

प्रतिनिधि मंडल में नरेन्द्र सिंह, राम इकबाल भगत, लक्ष्मी प्रसाद, रामबालक चौबे, सुशीला देवी, शम्भु प्रसाद, रविशंकर, रामेश्वर पूर्वे, कामेश्वर राय, रामजन्म चौधरी, रधुनाथ साह, सत्यनारायण साह, रमाशंकर झा, सुनीता देवी, श्री प्रसाद साह, प्रवीण कुमार, सिकन्दर यादव, युगल किशोर सिंह, रामलगन झा समेत कई अन्य पूर्व सैनिक एंव उनके आश्रित शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button