अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले 04 अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
विशाल समाचार टीम: इटावा पुलिस अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले 04 अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।
कब्जे से 203 पेटी अंग्रेजी शराब ( 1816 ली0), शराब तस्करी में प्रयुक्त 01 कंटेनर अशोक लीलेन्ड, 01 कार टाटा टिआगो एवं 01 कार होण्डा सिटी की गयी बरामद ( कुल अनुमानित कीमत 01 करोड़ रूपये ) ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण में एसओजी/सर्विलांस व थाना लवेदी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गयी कार्यवाही ।
गिरफ्तारी/बरामदगी का संक्षिप्त विवरण
आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत जनपद में अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी,परिवहन एवं बिक्री की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में दिनांक 03/04.03.2024 की रात्रि को एसओजी/सर्विलान्स टीम एवं थाना लवेदी पुलिस थाना लवेदी क्षेत्रान्तर्गत ईकरी तिराहे पर भ्रमणशील थी । इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम विधीपुरा व नवादा के बीच मन्दिर के पास कुछ व्यक्तियों द्वारा ट्रक कंटेनर से शराब की पेटियां उतार कर चार पहिया वाहनों में रख रहे हैं । पुलिस टीमों द्वारा सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये 04 व्यक्तियों को ग्राम विधिपुरा व नवादा के बीच मन्दिर के पास से 01 ट्रक कंटेनर, 01 कार टाटा टिआगो एवं 01 कार होण्डा सिटी सहित समय करीब 04.40 बजे गिरफ्तार किया गया । कन्टेनर एवं दोनों कार की तलाशी ली गयी तो उनमें से 203 पेटी विभिन्न कम्पनी की अंग्रेजी शराब बरामद की गयी ।
पकडे गये व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग अवैध अंग्रेजी शराब को आगरा से कम पैसो मे खरीद कर बिहार में बेचते हैं जिसके लिये हम क्रॉकरी के बडे-बडे डब्बों व Galvanised steel Structure (एंगल) का प्रयोग करके अवैध अंग्रेजी शराब को कन्टेनर में छुपाकर शराब की तस्करी करते हैं, और बताया कि आज भी हमने यह कन्टेनर आगरा ट्रान्सपोर्ट नगर से मुजफ्फरपुर बिहार ले जाने के लिये लोड किया था । कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि शराब की तस्करी के लिये हम लोग पंकज उर्फ वीरभान एवं 02 लोगों के माध्यम से पैसा इक्कठा करके अवैध अंग्रेजी शराब आगरा निवासी नितिन तिवारी से खरीदते हैं तथा अधिक दामों पर अन्य राज्यों में बेचकर धन लाभ अर्जित करते हैं और आपस में बाँट लेते हैं ।
उक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी के संबंध मे थाना लवेदी पर मु0अ0सं0 11/2024 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम व धारा 420/467/468/471 भादवि पंजीकृत किया गया, बरामद वाहनों को अन्तर्गत धारा 207 एमवीएक्ट में सीज किया गया । शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम निरंतर प्रयासरत है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण में से हिम्मत सिंह पुत्र जतन सिंह निवासी ग्राम कुम्हारेडी थाना नगर जनपद भरतपुर राजस्थान उम्र 58 वर्ष ।,विनय पुत्र संजीव सिंह निवासी नवादा खुर्द कला थाना लवेदी जनपद इटावा उम्र 23 वर्ष
3. नन्दकिशोर उर्फ नन्दू पुत्र रघुराज सिंह निवासी मुरलीपुर थाना भरथना जनपद इटावा उम्र 21 वर्ष ।मोनू तोमर उर्फ राघवेन्द्र उर्फ बजरंगी पुत्र रामसजीवन निवासी प्रिंस कलोनी उदी मोड थाना बढ़पुरा जनपद इटावा उम्र 28 वर्ष।