थाना मऊगंज पुलिस के द्वारा बड़ी लगन एवं तत्परता से की गई कार्यवाही-
विशाल समाचार टीम मऊगंज
मऊगंज: पुलिस अधीक्षक महोदय मउगंज श्री वीरेन्द्र जैन के निर्देशन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मुन्नालाल चौरसिया व एसडीओपी महोदय मऊगंज श्री इन्द्राज सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक सनत कुमार द्विवेदी एवं थाना प्रभारी लौर जगदीश सिह ठाकुर एवं स्टाफ के द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर मोटर सायकल चोरो को गिरफ्तार किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- आज दिनांक 03.03.2024 को थाना प्रभारी मउगंज एवं थाना प्रभारी लौर के स्टाफ के द्वारा संयुक्त मोटर सायकल चोरो के विरुद्ध अभियान चलाकर मोटर सायकल चोरो को पक़डा जाकर मोटर सायकल बरामद की गई। विवरण निम्न है।
थाना लौर द्वारा एक डिस्कवर मोटर सायकल एवं एक टीवीएस मोटर सायकल धारा 41-1 (1- 4)/379 ता. हि में बरामद किया गया।,थाना मउगंज द्वारा अपराध क्रंमाक 101/24, अप क्र. 119/24 धारा 379 ता. हि में कुल तीन अदद मोटर सायकल बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपी- 1- धर्मेन्द्र पटेल पिता राजमन पटेल उम्र 29 साल निवासी ग्राम अमवा थाना मनगवा जिला रीवा, शिवमोहन सिह उर्फ रोहित सिह पिता रामलखन सिह उम्र 29 साल निवासी ग्राम अमवा थाना गुढ जिला रीवा मध्यप्रदेश वलिकरण साकेत पिता शिवनाथ साकेत उम्र 40 साल निवासी उमरी महापात्रान थाना लौर जिला मउगंज फरार है।
जप्त शुदा मसरुका – 1-टीवीएस मोटर साययकल दो नग मसरुका -80,000 रुपये,हीरो पैशन प्रो मोटर सायकल एक अदद मसरुका – 50,000 रुपये,एक अदद डिस्कवर मोटर सायकल मसरुका-40,000 रुपये,कुल मसरुका -1,70,000/- रुपये,
महत्वपूर्ण भूमिकाः- थाना प्रभारी मउगंज निरीक्षक सनत कुमार द्विवेदी, सउनि सतेन्द्र सिह चौहान, सउनि माने खान, आर. 1193 अवनीश पाण्डेय, आर. 822 मनीश सिह आर. 1168
विवेक यादव, आर. 255 रजनीश यादव एवं थाना प्रभारी लौर उप निरीक्षक जगदीश सिह ठाकुर सउनि योगेन्द्र तिवारी, आर. 1172 देवेश चतुर्वेदी, आर. 1021 अखिल सिह का विशेष योगदान रहा ।