सीतामढ़ी

लोकसभा आम निर्वाचन –2024 के अंतर्गत एकल खिड़की कोषांग से संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज समाहरणालय के परिचर्चा भवन में किया आयोजन

लोकसभा आम निर्वाचन –2024 के अंतर्गत एकल खिड़की कोषांग से संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज समाहरणालय के परिचर्चा भवन में किया आयोजन

 

विशाल समाचार टीम सीतामढ़ी

लोकसभा आम निर्वाचन –2024 के अंतर्गत एकल खिड़की कोषांग से संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज समाहरणालय के परिचर्चा भवन में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन संबंधी प्रेस नोट निर्गत होने के साथ ही राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के विभिन्न बैठकों, जुलूस आदि के संबंध में जो आवेदन प्राप्त होंगे उन प्राप्त आवेदन पत्रों को ससमय निष्पादन करना एवं परमिट निर्गत करने हेतु अग्रेतर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय स्तर पर सिंगल विण्डों सिस्टम की स्थापना का अनुश्रवण सतत अनुश्रवण करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही यह सुनिश्चित करेंगे कि प्राप्त आवेदन पत्रों का निष्पादन 24 घंटे के अंदर करते हुए सभी आवेदनों को First Come, First Serve के आधार पर अनुज्ञप्ति तथा अन्य परमिट निर्गत हो।

उन्होंने कहा कि उपरोक्त के अतिरिक्त भारत निर्वाचन आयोग/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सौपे गये अन्य कार्यों का निष्पादन ससमय करना सुनिश्चित किया जाएगा। स्पष्ट कहा कि निर्वाचन कार्यो का निष्पादन पूरी प्रतिबद्धता के साथ करना अनिवार्य है इसमें किसी भी तरह की कोताही पर जिम्मेदारी फिक्स की जाएगी।

एकल खिड़की को कोषांग के नोडल पदाधिकारी अपर समाहर्ता ,आपदा प्रबंधन हैं। वही सहयोगी पदाधिकारी के रूप में जिला खनिज विकास पदाधिकारी, तीनों अनुमंडल अधिकारी, तीनों अनुमंडल पुलिस अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल, सहायक प्रबंधक डी आर सी सी,सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी होंगे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी,अनुमंडल अधिकारी पुपरी अनुमंडल अधिकारी सदर,सदर डीएसपी,पुपरी डीएसपी तथा अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button