इटावा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में नव नियुक्त कार्मिकों को नियुक्त पत्र का वितरण एवं 500 बेड के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में नव नियुक्त कार्मिकों को नियुक्त पत्र का वितरण एवं 500 बेड के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण

 

विशाल समाचार टीम इटावा

इटावा यूपी:  मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश, योगी आदित्यनाथ जी के कर कमलों द्वारा उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में नव नियुक्त कार्मिकों को नियुक्त पत्र का वितरण एवं 500 बेड के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण समारोह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई ऑडिटोरियम हाल में किया गया। मुख्यमंत्री  द्वारा जनपद में 01 अरब, 12 करोड़, 59 लाख, 75 हजार की परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।

 

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी ने संबोधित करते हुए कहा कि नियुक्त पत्र वितरण एवं नवनिर्मित 500 बेड तथा अन्य योजनाओं का लोकार्पण किया जा रहा है  मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सभी जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल कॉलेज बनाए गये हैं जिसमें 14 जनपद बाकी बचे हुए हैं उन पर कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि कुछ समय पहले एम्स में लोग जाते थे अब आयुर्विज्ञान के स्थापना से यहां पर सभी को चिकित्सा सुविधा एवं लोगों को रोजगार मिल रहा है उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मेडिकल कॉलेज बनने से बहुत ही अच्छी चिकित्सा सुविधा का लाभ प्राप्त हो रहा है

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आयुष्मान कार्ड का लाभ सभी लोगों को दिया जा रहा है जिससे वह स्वास्थ्य संबंधी सुविधा ले सकें उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सरकार द्वारा एंबुलेंस आदि की सुविधा की गई एवं स्वास्थ्य संबंधी अन्य कई योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि मरीज का उपचार करना चिकित्सकों का कर्तव्य मरीज का उपचार सही समय से करना चाहिए। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा सभी को चिकित्सा सुविधा दी जा रही है लेकिन मरीज के साथ डॉक्टर का व्यवहार बहुत ही सौम्य होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बीमार व्यक्ति को कभी भी अपने आप को कमजोर और बीमार नहीं मानना चाहिए इसी तरह डॉक्टर का व्यवहार मरीज के प्रति बहुत अच्छा होना चाहिए तथा सद्भावना पूर्ण होना चाहिए। उन्हें उसके परिवार की स्थिति को देखना चाहिए तथा उसकी समस्या को समझना चाहिए। हर मरीज के लक्षण को जानने का काम डॉक्टर का होना चाहिए। उन्होंने बताया कि मरीजों को कभी भी अपने आप को कमजोर नहीं समझना चाहिए। बीमारी को खुद से दूर भागना चाहिए।

बीमार को समय से जागना, समय से खाना एवं योगासन नियमित दिनचर्या जीवन के लिए बीमारियों से मुक्त होने के लिए किया जाये। उन्होंने छात्र एवं छात्राओं का उत्साह वर्धन किया एवं बताया कि हमें कुछ आगे बढने के लिए कडी मेहनत एवं स्टडी पेपर तैयार करने चाहिए। उन्होंने बताया कि अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए स्टडी पेपर अवश्य तैयार करना चाहिए एवं लगन और मेहनत से ही आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं उन्होंने बताया कि आज इस मेडिकल आयुर्विज्ञान के लोकार्पण के दौरान जो भी छात्र-छात्राएं यहां पर उपस्थित हैं वह अपना कार्य मेहनत एवं लगन से करेंगे। उन्होंने कहा कि यहां पर कई योजनाओं का लोकार्पण किया गया इसका लाभ गरीबों तक अवश्य पहुंचाया जाए। उन्होंने मेडिकल के लोगों से अपील की की मरीजो को ज्यादा से ज्यादा देखें तथा मरीजों को तनाव में रहकर उनका उपचार नहीं करना चाहिए, मरीजों के प्रति अपना व्यवहार एवं भाषा बहुत ही सरल एवं सरस होनी चाहिए जिससे मरीज को कोई भी किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बृजेश पाठक जी द्वारा आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में उपचार को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की एवं उनके द्वारा बताये गये कार्याें को कराया गया। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में चिकित्सा विभाग प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा एक पत्रिका प्रकाशित की गयी थी। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाओं से गरीबों को लाभ हो रहा है।

 

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई डॉक्टर प्रभात कुमार सिंह कुलपति द्वारा मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया गया एवं आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश ग्रामीण आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान सैफई की दिनांक 15, 12, 2005 को स्थापना की गई थी।

 

उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई इटावा अधिनियम 2015 उत्तर प्रदेश अधिनियम संख्या 15 सन 2016 के अंतर्गत संस्थान को विश्वविद्यालय के रूप में परिवर्तित किया गया एवं इस विश्वविद्यालय का कुल क्षेत्रफल 164 एकड़ है तथा वर्तमान समय में विश्वविद्यालय के अंतर्गत 1050 बेड क्रियाशील हैं, सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय के प्रारंभ होने से 528 बेड सामान्य बेड्स 336 – आईसीयू बेड्स 192 अतिरिक्त बेड़ो की बढ़ोतरी हो रही है। चिकित्सालय में गत वर्ष 6 लाख की ओपीडी हुई और लगभग 50 हजार से अधिक मरीजों का ऑपरेशन किया गया तथा 6 हजार डिलीवरी कराई गई, विश्वविद्यालय में क्रियाशील इमरजेंसी एवं ट्रामा सेंटर में गत वर्ष लगभग 1 लाख से अधिक मरीजों का उपचार किया गया तथा वर्ष 2006 से अब तक 80 लाख से अधिक मरीज चिकित्सालय की सेवाओं से लाभान्वित हो चुके हैं।

कार्यक्रम के दौरान राज्य मंत्री संसदीय कार्य चिकित्सा मयंकेश्वर शरण सिंह, लोक सभा सांसद रामशंकर कठेरिया, सदर विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया,भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत,पूर्व सांसद रघुराज शाक्य, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा, आयुक्त कानपुर मंडल कानपुर अमित कुमार गुप्ता, जिलाधिकारी अवनीश राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा समस्त जनप्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button