लोकसभा निर्वाचन– 2024 के अंतर्गत स्वीप सेल के द्वारा युवाओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के मद्देनजर *मेरा पहला वोट देश के लिए
विशाल समाचार टीम सीतामढ़ी
लोकसभा निर्वाचन– 2024 के अंतर्गत स्वीप सेल के द्वारा युवाओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के मद्देनजर *मेरा पहला वोट देश के लिए* अभियान में युवा निर्वाचकों के साथ स्वीप सेल के द्वारा रुन्नीसैदपुर प्रखंड में जागरूकता अभियान चलाया गया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। स्वीप कोषांग के नोडल पपदाधिकारी कमल सिंह ने बताया कि *आगामी लोकसभा निर्वाचन –2024 में युवा मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के मद्देनजर विभिन्न माध्यमों से सघन जागरूकता अभियान चलाया ट जाएगा। इसी कड़ी में आज उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के साथ समन्वय कर उच्च विद्यालय एवं महाविद्यालयों में लगातार कार्यक्रम कराए जाएंगे ताकि युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा सके।* कार्यक्रम के अवसर पर स्वीप सेल के नोडल पदाधिकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सीतामढ़ी, श्री कमल सिंह एवं एडिशनल नोडल पदाधिकारी,श्री समरेंद्र नारायण वर्मा एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ्य उपस्थित थे।