केन्द्रीय जेल में महिला बंदियों की स्वास्थ्य जाँच का लगा शिविर
विशाल समाचार टीम रीवा : . विश्व महिला दिवस के अवसर पर केन्द्रीय जेल रीवा में महिला बंदियों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच का शिविर आयोजित किया गया। इस संबंध में जेल अधीक्षक सतीश उपाध्याय ने बताया कि शिविर में मेडिकल कालेज के डाक्टरों तथा तकनीशियनों की टीम ने 120 महिला बंदियों के स्वास्थ्य की जाँच की। महिलाओं के साथ रह रहे 11 बच्चों के भी स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। महिला बंदियों को सर्वाइकर कैंसर, ब्रोस्ट कैंसर तथा अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निदान के संबंध में मार्गदर्शन एवं सलाह दी गई। मेडिकल कालेज के डॉक्टर मंजुल द्विवेदी, डॉ माला शर्मा, डॉ शीला राव, डॉ शीतेश तिवारी, डॉ स्वाती सिंह, डॉ महिमा तिवारी तथा डॉ राहुल शामिल रहे। शिविर के आयोजन में जेल अस्पताल के मेडिकल आफीसर डॉ राजकुमार मिश्र एवं डॉ रेनू यादव ने समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की। शिविर को सफल बनाने में जेल कर्मियों ने सराहनीय योगदान दिया।