चेक बाउंस के मामले में भाठी सेंगर सरपंच गिरफ्तार
रिपोर्ट धर्मेन्द्र गुप्ता मऊगंज
मऊगंज: भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे भाठी सेंगर के सरपंच परवेज भारती की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। जिन्हें चेक बाउंस के मामले में मऊगंज पुलिस ने बाईपास के समीप घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि 2022 के श्रीराम फाइनेंस कंपनी से बाहन खरीदी में एक चेक बाउंस के मामले में माननीय न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी बारे में जारी किया गया था गिरफ्तारी वारंट के बाद सरपंच पुलिस की नजरों से बचते हुए इधर-उधर छुप रहा था। गुरुवार को मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली की सरपंच परवेज भारती मऊगंज बाईपास स्थित आरा मशीन में मौजूद है जैसे ही पुलिस आरा मशीन के समीप पहुंची तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा पुलिस ने एक किलोमीटर की दौड़ लगाकर सरपंच को गिरफ्तार कर उसे रीवा न्यायालय में पेश किया गया है।