लोक अदालत में निस्तारित वादों ने तोड़े अभी तक के सारे रिकॉर्ड, 109279 मामले हुए निस्तारित जो अभी तक इटावा जनपद में लोक अदालत में निस्तारित हुए वादों में सर्वाधिक है।
विशाल समाचार टीम इटावा: उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के तत्वाधान में माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इटावा श्री चवन प्रकाश की अध्यक्षता एवं दिशा-निर्देशन में अपर जिला जज प्रथम श्री राम चन्द्र यादव व स्पेशल जज (एसटी/एसटी एक्ट) / नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत श्री कुमार प्रशान्त एवं अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव तथा जनपद के समस्त अधिकारीगण के सतत प्रयास से जनपद न्यायालय, इटावा व समस्त राजस्व न्यायालयों एवं समस्त विभागों में आज दिनांक 09/03/2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदय श्री चवनप्रकाश द्वारा दीप प्रज्जवलन कर व माँ सरस्वती की प्रतिमा का माल्यार्पण कर लोक अदालत को शुभारम्भ किया गया। उक्त अवसर पर न्यायिक अधिकारीगण के अतिरिक्त जिला बार एसोशिएसन के अध्यक्ष श्री बृजेश कुमार दुबे व महामंत्री श्री राजेश कुमार सिंह एवं सिविल बार एसोशिएसन के अध्यक्ष श्री देवन्द्र कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।
उक्त लोक अदालत में सकल रूप से 109279 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें से आर्बिट्रेशन के वादों में माननीय जनपद न्यायाधीश श्री चवन प्रकाश द्वारा 05, अपर जिला जज पंचम श्री नीरज कुमार गर्ग द्वारा 01, अपर जिला जज दशम श्री यज्ञेश चन्द्र पाण्डेय द्वारा 01 व अपर जिला जज सप्तम श्री आलोक श्रीवास्तव द्वारा 03, इस प्रकार कुल 10 वादों का निस्तारण किया गया। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय श्री आनन्द प्रकाश द्वितीय द्वारा 19 वैवाहिक प्रकरणों का निस्तारण किया गया। प्री-लिटिगेशन स्तर के दाम्पत्य विवादों में कुल 04 प्रकरणों का सफलतापूर्वक निस्तारण श्रीमती कल्पना द्वितीय स्पेशल जज पोक्सो तथा मध्यस्थ अधिवक्ता श्री राजीव दीक्षित की पीठ द्वारा किया गया तथा कुल 15 जोडो की साथ विदाई करायी गयी। स्थायी लोक अदालत अध्यक्ष श्री सुरेश चन्द्र भारती द्वारा 04 व मजिस्ट्रेट न्यायालयों द्वारा कुल 7429 वादों का निस्तारण किया।
गया। अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इटावा श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि न्यायिक अधिकारीगण के अतिरिक्त विभिन्न विभागों व बैंको से सम्बन्धित प्री लिटिगेशन के 101323 वाद निस्तारित किए गए जिनमे 417405522/-रू० वसूल किए गए। प्री-लिटिगेशन तथा लम्बित वादों का निस्तारण करते हुए सकल रूप से 419425164/- रू0 वसूल किए गए। इस लोक अदालत में विभिन्न दूर-सुदूर क्षेत्रों से आए हुए लोगों को बैंकों के ऋण के भुगतान के संबंध में अच्छी छूट दी गई। उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में माननीय उच्च न्यायालय, इलाहावाद के निर्देशानुसार कारगार, इटावा में निरूद्ध बंदियों व सम्प्रेक्षण एवं विशेष गृह में निरूद्ध किशोरों द्वारा निर्मित उत्पादों की ब्रिकी हेतु प्रदर्शनी का उत्साहपूर्वक एवं सफल आयोजन जनपद न्यायालय इटावा में किया गया जिसमें सभी के द्वारा बढचढकर उत्पादों को कय किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायिक अधिकारीगण, प्रशासनिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण सहित काफी संख्या लोग उपस्थित थे।