भारत विकास परिषद संस्कार शाखा ने 21 जोड़े कन्याओं को बांधा विवाह के बंधन में
विशाल समाचार टीम इटावा: जसवन्तनगर क्षेत्र में भारत विकास परिषद संस्कार शाखा ने 21 कन्याओं के जोड़े को बांधा विवाह के बंधन में कार्यक्रम में पीसीएफ के पूर्व चेयरमैन आदित्य यादव अंकुर ने इस सामूहिक विवाह समारोह में भाग लेकर सभी 21 नव दंपतियों जोड़ों को सुखी दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दी।
शादी की बारात रेलमण्डी के राम सीता मन्दिर से लगभग 11 बजे प्रारंभ होकर लधुपुरा, नदी का पुल, छोटा चौराहा, बड़ा चौराहा होती हुई दूल्हों की बारात बैंड बाजा के साथ नगर की सड़कों पर निकलकर समारोह स्थल पर पहुची। जहां मुख्य अतिथि आदित्य अंकुर यादव की मौजूदगी में एक-एक कर दूल्हा दुल्हन को वरमाला पहनाई। इस सामूहिक विवाह के गवाह बने हजारों लोगों ने तालियां बजाकर आशीर्वाद देकर इन नव दंपतियों को बधाई दी, इस अवसर पर बोलते हुए आदित्य यादव अंकुर ने कहा कि हमारे नगर जसवंत नगर की यह संस्था बहुत बड़ा समाज सेवा का काम कर रही है, ऐसे सेवा कार्य समाज को जोड़ने और गरीब वर्गों को राहत देने का काम करते हैं।
इस अवसर पर भाविप संस्कार शाखा के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों के साथ पूर्व ब्लाक प्रमुख/विधायक प्रतिनिधि अनुज मोंटी यादव, राहुल गुप्ता, विश्वनाथ प्रताप सिंह, विनोद यादव, गोपाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।
विवाह में जोड़े जिनकी शादी हुई आरती संग शिवकुमार, रिंकी संग देव, अंजली संग देव, फूल माला संग मुकेश, नेहा संग दीपक, प्रीति संग सुमित कुमार, मिथलेश संग अंकुश, देवकी संग मनमोहन, दिव्या संग संदीप, अनामिका संग हरिओम, प्रियंका संग अनमोल, सुनीत संग ऋषि, मोहिनी संग हरिओम, अंजली संग पंकज, हेमलता संग श्रवण कुमार, अनुष्का संग अंकुश, अनामिका संग प्रमोद, रोशनी संग कुलदीप, ज्योति संग दीपक, बबली संग मनोज, शालिनी संग अंकित, बंधन में बंधे आदि जोड़े.