नशीले पदार्थों पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षक सांचोर को सौपा ज्ञापन
विशाल समाचार टीम जालोर राजस्थान
जालोर शिवसेना जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित द्वारा नशीले पदार्थों पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षक सांचोर को सौपा ज्ञापन। ज्ञापन में बताया कि पिछलें बहुत समय से सांचोर जो एक प्रकार से नशीले पदार्थों का अड्डा बना हुआ है जिसमें कई प्रकार के नशीले पदार्थ जिसमें स्मैक पाउडर सहित अन्य नशीले पदाथों की अंधाधुंध बिक्री हो रही है तथा जगह जगह इस नशीले पदार्थों के पाउडर को फैलाया जा रहा है जिससे युवा पीढी को बरबाद किया जा रहा है। तस्करों द्वारा नशीले पदार्थों का आदान प्रदान किया जा रहा है जिसमें कई पुलिसकर्मीयो जा भी इसमे हाथ बताया जा रहा है।
जिसमे सांचोर नशीले पदार्थ के मामलें में अपना नाम विकसित कर रहा है फिर भी कानुन द्वारा इस नशीले पदार्थों पर कोई प्रतिबन्ध नहीं लग रहा है। आये दिन सांचोर में नशीले पदार्थ से सबंधित खबरे अखबारों में आती रही है, लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है तथा जगह जगह इस नशीले पदार्थ स्मैक के अड्डे बनाये गये है। इससे सांचोर की जनता भी बहुत परेशान है। जिसको लेकर सांचोर में इस नशीले पदार्थ बिक्री पर जल्द से जल्द अंकुश लगाने व प्रशासन द्वारा मिलीभगत करने वालें कर्मचारियों पर भी अंकुश लगाने की बात कही ज्ञापन में कही । ज्ञापन सौपते दौरान सांचोर शिवसेना जिला प्रमुख जेतु सिंह राजपुरोहित, जगदीश कुमार, मोहराम, रमेश कुमार, मेवा शिवसैनिक मौजूद थे। राव सहित