अवार्डपूणे

लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2024 में अपना नाम दर्ज कराने वाली अद्भुत महिलाओं को सलाम

लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2024 में अपना नाम दर्ज कराने वाली अद्भुत महिलाओं को सलाम

 

पुणे : लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने बड़े ही गर्व से सर्वश्रेष्ठ महिला अचीवर्स और उनकी उपलब्धियों को प्रस्‍तुत किया है। इन महिलाओं ने पारंपरिक अपेक्षाओं को चुनौती देकर और अपनी सीमाओं से बाहर निकलकर उत्कृष्टकता के नए मानक बनाए हैं। उन्होंने खासतौर से खेल की दुनिया में इतिहास रचा है, ये औरों को बड़े सपने देखने और बंधनों को तोड़कर आगे आने के लिए प्रेरित कर रही हैं।द लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स उनकी कमाल की जीत को दर्शाते हुए उनके जज्बे को पेश करती है। उनकी कहानियां उम्मीद और साहस का प्रतीक हैं। ये हमें याद दिलाती हैं कि जब कोई अपने जुनून को पूरा करने और दुनिया में कुछ अलग करने के लिए निकलता है तो उसकी कोई सीमा नहीं होती।

यहां कुछ ऐसी ही अद्भुत महिलाओं की एक झलक पेश की गई, जिनका नाम हमेशा के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुका है । यह उनके जज्बे, साहस, हिम्मत और उत्कृष्टता की मिसाल है-

रूचिरा भट्टाचार्य, सीनियर डायरेक्टर, मार्केटिंग- हाइड्रेशन, स्पोर्ट्स एंड टी कैटेगरी, भारत एवं दक्षिण-पश्चिम एशिया, कोका कोला कंपनी की एक संचालक इकाई का कहना है, “हम उन रिकॉर्डधारी महिलाओं को नमन करते हैं जिन्होंने अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने के अटूट संकल्प के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपनी जगह बनाई है। मैं विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाले खिलाड़ियों को बधाई देती हूं। इस मौके पर मैं यह जरूर कहना चाहूंगी कि कैसे इन महिलाओं ने बंधनों को तोड़ने और सभी महिलाओं के लिए सफलता का रास्ता तैयार करने के महत्व को समझाने की कोशिश की है।’’

रिकॉर्डधारकों के साथ-साथ, लिम्का अपने महिला लीडर्स, रूचिरा भट्टाचार्य, सीनियर डायरेक्टर, मार्केटिंग-हाइड्रेशन, स्पोर्ट्स एंड टी कैटेगरी, अंकिता जी महाना, सीनियर मैनेजर, मार्केटिंग-ब्राण्ड लिम्का और द लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स टीम, हैचेट इंडिया के अहम योगदान का सम्मान करता है। उन्होंने अपनी लगन, विशेषज्ञता और लीडरशिप के माध्यम से इस एडिशन को तैयार करने में भूमिका निभाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button