जिला पदाधिकारी द्वारा बिहार लोक शिकायत अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार की सुनवाई हुई। कुल 21 परिवाद की सुनवाई की गई
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी: जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में बिहार लोक शिकायत अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार की सुनवाई की गई। कुल 21 परिवाद की सुनवाई की गई जिनमें 6 वादों का निष्पादन किया गया। जिनमे रीना कुमारी द्वारा राशन नहीं मिलने से सबंधित परिवाद दायर किया गया था उनके आवेदन देने के पश्चात पॉश मशीन गड़बड़ी को लेकर राशन नहीं मिल रहा था जिसका निदान कर दिया गया है । वही शैलेंद्र नारायण सिंह के द्वारा नल –जल योजना की जलापूर्ति बहाल करने को लेकर परिवाद दायर किया गया था जिसे निर्देशानुसार जलापूर्ति बहाल कर दी गई है। विजय प्रसाद के द्वारा जमाबंदी ऑनलाइन आवेदन से संबंधित परिवाद दायर किया गया था जिसका निष्पादन करते हुए ऑनलाइन जमाबंदी चढ़ा दिया गया है ।