इटावा

जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 के दौरान आदर्श आचार संहिता के अनुपालन कराए जाने हेतु मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ कलेक्ट सभागार में बैठक आयोजित की गई

 

जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 के दौरान आदर्श आचार संहिता के अनुपालन कराए जाने हेतु मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ कलेक्ट सभागार में बैठक आयोजित की गई

 

विशाल समाचार संवाददाता इटावा :  जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 के दौरान आदर्श आचार संहिता के अनुपालन कराए जाने हेतु मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ कलेक्ट सभागार में बैठक आयोजित की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा की मत प्राप्त करने के लिए जाति या संप्रदाय की भावनाओं के आधार पर कोई अपील नहीं की जाएगी चर्च, मस्जिद,मंदिरों और पूजा के अन्य स्थलों को निर्वाचन प्रचार के मंच के रूप में प्रयुक्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलों के जो पोस्टर बैनर सार्वजनिक स्थानों एवं शासकीय स्थानों पर लगे हैं उनको तत्काल हटाए जाने की व्यवस्था अभी से ही सुनिश्चित कर लें किसी के निजी घर में अगर पोस्ट होल्डिंग बैनर झंडा लगा है उसकी सहमति की जानकारी कर हटाया जाए, सार्वजनिक दीवारों स्थानों पर जो बाल पेंटिंग है उसको भी तत्काल हटाया जाएगा उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत से कहा कि विद्युत पोलों पर भी जो की सामग्री लिखी है उसको भी मिटवाया जाए, कोई भी राजनीतिक गतिविधियां मंदिर मस्जिद चर्च में नहीं की जाएगी बिना परमिशन के किसी के घर पर झंडा बैनर पोस्टर नहीं लगाया जाएगा प्रत्याशियों के नामांकन के बाद सभाएं रैली जुलूस आदि की परमिशन लेना आवश्यक है उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दें कि शस्त्र धारकों के शस्त्र लाइसेंस जमा कराए और अवैध शराब पर अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित करें ।उन्होंने उप जिलाधिकारियों पुलिस क्षेत्राधिकारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में बूथों का निरीक्षण शत प्रतिशत कर ले कहीं पर अगर कोई समस्या है तो उसको तत्काल ठीक कराया जाए, खंड विकास अधिकारियों तथा अधिशासी अधिकारियों से कहा कि जिन मतदान केंद्रों पर शौचालय पेयजल बाउंड्री वॉल नहीं है तो तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करें नहीं तो आप लोग जिम्मेदार होंगे कोई ऐसा बूथ नहीं रहना चाहिए जिसमें रैम्प पानी शौचालय प्रकाश व्यवस्था न हो।
उन्होंने कहा कि जुलूस का आयोजन करने वाला दल या अभ्यर्थी जुलूस शुरू करने का स्थान और समय अनुगमन किया जाने वाले मार्गों और जुलूस समाप्त होने का स्थान और समय पहले से ही तय करेगा साधारण तौर पर कार्यक्रम में कोई परिवर्तन नहीं होगा। बैठक के दौरान राजनीतिक दलों द्वारा सवाल उठाया गया एलइडी टीवी जो कि जिलाधिकारी आवास के पास लगी हुई है इसका निर्वाचन के अलावा कोई भी पार्टी का प्रचार प्रसार नहीं किया जाएगा इस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि एलईडी स्क्रीन में निर्वाचन संबंधी मतदाताओं को जागरुक एवं नए वोटर की जानकारी हेतु वीडियो चलाई जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी भवनों पर झंडे आदि वॉल पेंटिंग बिल्कुल ही नहीं किए जाएंगे। जिलाधिकारी महोदय ने सभी राजनीतिक पार्टी के दलों से निर्वाचन को सकुशल निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराए जाने हेतु अपील की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि कोई भी धार्मिक भावनाओं का दुरुपयोग नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया जाएगा सभी के लाइसेंस असला आदि जमा कराए जाएंगे।
बैठक के दौरान शिवाकांत चौधरी महामंत्री भारतीय जनता पार्टी ,मलखान सिंह जिला अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी, पल्लव दुबे अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी ,उदयभान सिंह यादव समाजवादी पार्टी ,संजीव शाक्य आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी प्रदीप कुमार ,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार,उप जिलाधिकारी सहित समस्त राजनीतिक दल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button