किसानों के पंजीकरण में वृद्धि लाये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं। इस सम्बन्ध में अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय पत्रांक 892/जि०खा०वि०अ० / गेहूँ खरीद /2024-25 दिनांक 01फरवरी,2024 द्वारा पूर्व में भी निर्देश दिये गये
विशाल समाचार संवाददाता इटावा: अपर जिलाधिकारी (विoराo)/जिला खरीद अधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव द्वारा सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक,सहकारिता को रबी विपणन वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत गेहूँ खरीद हेतु जनपद के निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति हेतु एवं किसानों को उनकी उपज का लाभ प्रदान किये जाने के निमित्त विशेष प्रयास करते हुये किसानों के पंजीकरण में वृद्धि लाये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं। इस सम्बन्ध में अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय पत्रांक 892/जि०खा०वि०अ० / गेहूँ खरीद /2024-25 दिनांक 01फरवरी,2024 द्वारा पूर्व में भी निर्देश दिये गये हैं किन्तु ई-उपार्जन पोर्टल पर कृषकों के पंजीकरण में वृद्धि परिलक्षित नहीं हो रही है। रबी विपणन वर्ष 2024-25 में गेहूँ की बिक्री हेतु कृषक को विभागीय वेबसाइट www.fcs.up.gov.in पर जनपद के समस्त किसान भाईयों को सरकारी गेहूँ क्रय केन्द्रों पर अपना गेहूँ विक्रय करने से पूर्व अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। किसान भाई किसी भी खरीद केन्द्र / साइबर कैफे/लोकवाणी केन्द्र / जनसेवा केन्द्र या अपने प्राइवेट लैपटॉप / कम्प्यूटर से अत्यन्त ही सरल प्रक्रिया के द्वारा अपना पंजीकरण करा सकेंगे। वर्तमान गेहूँ क्रय वर्ष 2024-25 में सरकार द्वारा गेहूँ का न्यूनतम समर्थन मूल्य रू0 2275/- कु० घोषित किया गया है। अतः रबी विपणन वर्ष 2024-25 में गेहूँ खरीद योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानों तक पहुँचाये जाने के दृष्टिगत अपने विभाग की समितियों के माध्यम से उपरोक्त का व्यापक प्रचार-प्रचार कराना सुनिश्चित करें एवं अपनी सभी समितियों पर कृषकों के पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही प्रत्येक समिति को न्यूनतम 100 कृषकों के पंजीयन का लक्ष्य आवंटित करते हुये कृषक पंजीयन में प्रगति लाना सुनिश्चित करें एवं साथ ही प्रगति रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है।।