भरथना चौराहे से विजयनगर चौराहा, विजयनगर चौराहा होते हुए पचावली रोड, जेपी गार्डन तक फ्लैग मार्च किया।
भरथना चौराहे पर अंग्रेजी शराब की दुकान का निरीक्षण किया एवं स्टॉक रजिस्टर आदि को चेक किया साथ ही उन्होंने मैसर्स श्री कृष्ण मुरारी लाल अस्त्र-शस्त्र विक्रेता भरथना चौराहे पर दुकान की व्यवस्था हेतु जायजा लिया साथ ही उन्होंने असलहा आदि के रखरखाव हेतु संबंधित को निर्देशित किया।
विशाल समाचार संवाददाता इटावा :- जिलाधिकारी अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को निष्पक्ष व शकुशल संपन्न कराने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु भरथना चौराहे से विजयनगर चौराहा, विजयनगर चौराहा होते हुए पचावली रोड, जेपी गार्डन तक फ्लैग मार्च किया।
उन्होंने भरथना चौराहे पर अंग्रेजी शराब की दुकान का निरीक्षण किया एवं स्टॉक रजिस्टर आदि को चेक किया साथ ही उन्होंने मैसर्स श्री कृष्ण मुरारी लाल अस्त्र-शस्त्र विक्रेता भरथना चौराहे पर दुकान की व्यवस्था हेतु जायजा लिया साथ ही उन्होंने असलहा आदि के रखरखाव हेतु संबंधित को निर्देशित किया।
उन्होंने बौद्ध विद्या मंदिर इंटर कॉलेज विजयनगर बूथों का निरीक्षण किया एवं वहां पर उपस्थित प्रधानाचार्य आदि को मतदान निष्पक्ष ,पारदर्शी व भयमुक्त मतदान किए जाने हेतु जागरूक किया । उन्होंने फ्लैग मार्च के दौरान ब्लैक शीशे वाली गाड़ियां,बाइक बगैर नंबर प्लेट एवं सायरन आदि गाड़ियों में लगे पाए जाने पर गाड़ियों का चालान कर तत्काल शीज कराया। उन्होंने पैदल ग्रस्त के दौरान आमजन को मतदान, निष्पक्ष,पारदर्शी व भय मुक्त कराए जाने हेतु जागरूक किया।
उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव , एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं पुलिस बल आदि उपस्थित रहे।