आगामी लोकसभा आम निर्वाचन –2024 में आम मतदाताओं को जागरूक करने की दिशा में स्वीप कोषांग के द्वारा लगातार प्रचार– प्रसार कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढी :आगामी लोकसभा आम निर्वाचन –2024 में आम मतदाताओं को जागरूक करने की दिशा में स्वीप कोषांग के द्वारा लगातार प्रचार– प्रसार कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। युवा मतदाता, 80 प्लस मतदाता, दिव्यांग मतदाता, महिला मतदाता एवं अन्य मतदाताओं को जागरूक करने के मद्देनजर विभिन्न विभागों के द्वारा परस्पर समन्वय के साथ कार्य किया जा रहा है।*
आईसीडीएस के सेविका /सेविकाओं के द्वारा ,जीविका के दीदियों के द्वारा, महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा,नेहरू युवा केंद्र के द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं को लगातार जागरूक किया जा रहा है।विशेष कर पिछले चुनाव में वैसे मतदान केंद्र जहां मतदान प्रतिशत कम रहा है, उसे फोकस करते हुए जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है। आने वाले दिनों में होर्डिंग/ फ्लेक्स ,बैनर –पोस्टर, रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता ,जिंगल,ऑडियो/वीडियो मतदाता जागरूकता रथ(वैन) इत्यादि के द्वारा सघन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा।