बाल विवाह रोकथाम हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित ।
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के दिशा निर्देश व महिला एवं बाल विकास निगम के पत्र के आलोक एवं जिला प्रशासन के सौजन्य से समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में बाल विवाह रोकथाम हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित किया गया | कार्यशाला का शुभारंभ जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कंचन कुमारी गिरी, नगर आयुक्त प्रमोद पांडेय, जिला जन संपर्क पदाधिकारी कमल सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी परमेश्वर महतो एवं जीविका के डीपीएम उमा शंकर भगत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया | मौके पर डीपीओ कंचन कुमारी गिरी ने बताया बाल विवाह सामाजिक बुराई के साथ कानूनन अपराध है इसके विरुद्ध हम सभी को सामूहिक रूप से लड़ना है| उन्होंने बताया हमे प्रखंड, पंचायत और वार्ड स्तर तक पहुँच बनाना है | फेथ लीडर, टेंट, साउन्ड, कार्ड प्रिंटिंग प्रेस, हलवाई सहित समुदाय स्तर पर व्यापक जागरूकता हेतु बल दिया | बाल विवाह के विरुद्ध शपथ दिलाई गई।
अक्षय तृतीया से पूर्व अनुमंडल, प्रखंड, पंचायत, वार्ड स्तर पर व्यापक जागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया गया।
यूनिसेफ पटना के सलाहकार ऋचा बक्सी और अदिथी संस्था के सीनियर एडवोकेसी एडवाइजर संजु सिंह द्वारा पीपीटी के माध्यम से बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, पॉक्सो, जेजे एक्ट सहित व्यवहारिक रूप से आने वाले विभिन्न समस्याओं एवं सुझाव बताए गए। हितधारकों ने अपने अनुभवों को भी साझा किया। कार्यशाला में सभी बीडीओ, सभी सीडीपीओ, सीडब्लूपीओ, एसडीओ, अदिथी संस्था के परियोजना निदेशक परिणीता कुमारी, मानसी समन्दार, बचपन बचाओ आंदोलन के जिला समन्वयक कृति, प्रथम संस्था के जिला समन्वयक सुधीर कुमार, अदिथी के मनीष कुमार, बीबीए के प्रतिनिधि मुकुंद चौधरी, प्रथम संस्था के बिरेन्द्र कुमार, रणधीर कुमार, देवजीत कुमार आदि मौजूद रहे।