जिलाधिकारी सीतामढ़ी रिची पांडेय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में एईएस /चमकी बुखार पर प्रभावी
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी: जिलाधिकारी सीतामढ़ी रिची पांडेय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में एईएस /चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की गई ।बैठक में जिला भेक्टर जनित नियंत्रण पदाधिकारी डॉक्टर आरके यादव ने चमकी को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों एवं जागरूकता गतिविधियों के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी द्वारा चमकी पर प्रभावी नियंत्रण के निमित आवश्यक निर्देश दिए गए ।विशेष कर आईसीडीएस एवं अन्य स्टेक होल्डर को नियमित तौर पर गांव, टोलो एवं वार्ड स्तर पर चमकी को लेकर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि सेविका/ सहायिका तथा आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा डोर टू डोर विजिट करते हुए कमजोर और कुपोषित बच्चों को चिन्हित किया जाएगा साथ ही चमकी से सुरक्षा एवं बचाव की जानकारी भी देना सुनिश्चित किया जाएगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग को भी आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी, आईसीडीएस डीपीओ एवं डीपीआरओ कमल सिंह भी मौजूद थे।