जिला पदाधिकारी श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक की गई
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी: जिला पदाधिकारी श्री रिची पांडेय की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक की गई जिसमे जिले के सिविल सर्जन, संचारी रोग पदाधिकारी , गैर संचारी रोग पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, DPO-ICDS, DPO-Education, कृषि विभाग के पदाधिकारी, बैंक अधिकारी, LDM, जिला पशुपालन पदाधिकारी, DPM – जीविका, पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि एवम विभिन्न विभाग के कर्मी ने भाग लिया। बैठक में डीडीसी मनन राम भी उपस्थित थे। बैठक में जिला पदाधिकारी ने नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम के सभी इंडिकेटर पर बारीकी से विभाग वार समीक्षा किया और उन्होंने निर्देश दिया की यह इंडिकेटर केवल आंकड़ों की प्रविष्टि से ही संबंधित नही है बल्कि यह इंडीकेटर आपके जिले को देश में अच्छी पहचान दिलाएगा एवम आपके जिले की शिक्षा, पोषण एवं स्वास्थ्य व्यवस्था अच्छी होगी।
बैठक में नीति आयोग के नोडल सह जिला योजना पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक महीने आकांक्षी जिला की बैठक जिलास्तर पर की जायेगी एवं आकांक्षी ब्लॉक का समीक्षा ब्लॉक में जाकर की जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि संबंधित पदाधिकारी दैनिक स्तर पर अपने-अपने इंडिकेटर की समीक्षा करते रहेंगे और अगले बैठक के लिए बिलकुल तैयार रहेंगे।
पिरामल फाउंडेशन की टीम इसमें आवश्यक सहयोग कर रही है और पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से उनके द्वारा प्रस्तुति भी दी गई।