इंडियन डेंटल असोसिएशन द्वारा पुणे डेंटल शो 2024 संपन्न
डीएस तोमर संवाददाता पुणे : इंडियन डेंटल असोसिएशन (आयडीए) द्वारा हालही में वाकड के हॉटेल टीपटॉप इंटरनॅशनल यहाँ पर दो दिवसीय पुणे डेंटल शो 2024 का आयोजन किया गया था.इस कार्यक्रम के लिए प्रमुख अतिथि के तौर पर राज्यसभा संसद सदस्या व भाजप महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्षा प्रा.डॉ.मेधा कुलकर्णी उपस्थित थी. इस दौरान इंडियन डेंटल असोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.रविंद्रनाथ एम, राष्ट्रीय मानद सचिव अशोक ढोबळे,आयडीए महाराष्ट्र के अध्यक्ष डॉ.विष्णू भंडारी,आयडीए महाराष्ट्र के मानद सचिव डॉ.विकास पाटील,पुणे डेंटल शो के आयोजन समिती के अध्यक्ष डॉ.नितीन बर्वे और आयोजन समिती के सचिव डॉ.अजित कदम ,उडान की अध्यक्षा डॉ.भक्ती दातार,दंतवैद्यकीयशास्त्र चर्चासत्र अध्यक्ष डॉ.समीर पाटील, डॉ. स्मिता आठवले, डॉ. अर्चना जोशी, डॉ. शीतल पोतनीस, वूमन डेंटल कॉन्सिल की डॉ. मंजिरी जोशी, डॉ.सुजाता जोशी,डॉ. मोनीका दहीवलकर,डॉ. बालाजी सदाफुले इसके साथ दंतवैद्यकीय क्षेत्र के कई मान्यवर डॉक्टर व विद्यार्थी उपस्थित थे.
इस कार्यक्रम के अतंर्गत इंडियन डेंटल असोसिएशन के वुमेन्स डेंटल कौन्सिल की ओर से और अभया व ग्रुप फार्मास्युटिकल्स लि.की सहयोग से महिलाओं का मौखिक स्वास्थ्य इस विषयपर विशेष चर्चासत्र का आयोजन किया गया था. इस चर्चासत्र के लिए प्रमुख अतिथि के तौरपर आयसीएमआर- राष्ट्रीय एडस् संशोधन संस्था आरोग्य संशोधन विभाग (आरोग्य व कुटुंब कल्याण मंत्रालय) की संचालिका डॉ.शीला गोडबोले उपस्थित थी.
इस दौरान संवाद करते समय डॉ. नितीन बर्वे इन्होने दांतों की देखभाल समग्र स्वास्थ्य के लिए कितनी महत्वपूर्ण है इस बात पर विशेष ध्यान दिया. दुनिया भर में मौखिक स्वास्थ्य की देखभाल के लिए ऐसे उपक्रम चलाए जा रहे हैं. पुणे डेंटल शो की सफलता में उन्होंने यह भी कहा कि डाॅ.अजित कदम और अन्य सभी सहयोगियों ने विशेष मदद की है.
इस दो दिवसीय कार्यक्रम में दंत चिकित्सा के नए तंत्र व तंत्रज्ञान,ऑटिझम व दंतचिकित्सा,वेदनाविरहित दंतचिकित्सा,मॅक्सिलोफेशियल विकार के व्यवस्थापन में दंत चिकित्सकों की भूमिका,जटिल परिस्थितियों व्यवस्थापन आदि विषयोंपर चर्चा व मार्गदर्शन किए गए. इसके साथ विविध विषयोंपर विशेषज्ञों द्वारा कार्यशाला ली गई. इस परिषद में लगभग ५००० दंतचिकित्सक सहभागी हुए थे.पुणे डेंटल शो में परिषद के अलावा छात्रों के लिए प्रदर्शनियां, प्रतियोगिता जैसे विभिन्न उपक्रम भी शामिल किए गए थे.