Bihar

भारतीय सीमा क्षेत्र में दो वाइक पर सवार प्रवेश कर रहे नेपाली गांजा तस्करी को किया गिरफ्तार

भारतीय सीमा क्षेत्र में दो वाइक पर सवार प्रवेश कर रहे नेपाली गांजा तस्करी को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट कुणाल किशोर सोनबरसा/नेपाल: सोनबरसा इंडो नेपाल बॉर्डर पर गश्त लगा रहे स्थानीय कैंप के अधीन एसएसबी इंदरवा बीओपी के जवानों ने बुधवार के देर शाम पिलर संख्या 319 सहोरबा गांव के समीप नेपाल से भारतीय सीमा क्षेत्र प्रवेश कर रहे अपने नेपाली बाइक पर सवार गंजा के साथ नेपाली दो तस्कर को गिरफ्तार किया गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल सर्लाही जिला हरिवन थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 अतरौली गांव निवासी राज कुमार महतो के पुत्र मुकेश कुमार महतो व लाल बाबू महतो के पुत्र शुशील कुमार महतो के रूप में की गई है। कम्पनी कमांडर इंस्पेक्टर रमेश कुमार ग्वाला ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पहले से नाका लगाएं उप निरीक्षक निरत सिंह आरक्षी शेर साह जहां, नरेंद्र सिंह तोमर व नितिन ने नेपाल से तेज़ी से आ रहे हिरो का एस्प्लेनडर नेपाली बाइक 2403 प्रदेश 02 -5448 पर सवार दो तस्कर को रोका और तलाशी ली तो दोनों के कमर में अलग-अलग बांधे एक,एक किलो गांजा बरामद की गई । दोनों से पुछ ताछ कर स्थानीय थाना को सुपुर्द किया गया। थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि दोनों तस्कर के विरुद्ध मादक द्रव्य एवं मनोतेजक पदार्थ अधिनियम धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेजा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button