बिहार में बाहर (भर ) नीतीश कुमार की सरकार है इसीलिए तो शिवहर जिले में 4 साल से भू सर्वे जारी है पर वहां का पूरा कुछ बेकार है
पटना कुणाल किशोर: बिहार के शिवहर जिले से आ रही है जहां पिछले 4 साल से जारी भू सर्वे तहत अब तक एक भी खतियान जारी नहीं किया जा रहा है जबकि मैं बता दूं सरकार के निर्देश के अनुसार 180 दिन के भीतर खतियान जारी करना है और 14 सौ अधिक अधिक लोग वहां के चक्कर काट रहे हैं लेकिन विभाग के निर्देश के अनुसार जमीन के रेट से के नाम पर लोगो से पैसा ठगा जा रहा है आखिर कर कब तक हो गा ऐसा हालांकि मैं आपको बता दूं कि सर्वे के नाम पर कई करोड़ रूपया की कमाई जोरों शोर से चल रही है मैं आपको एक बार बता दूं कि जिले में बंदोवस्त पदाधिकारी बीमार है हालांकि उनका इस बात की कोई चिंता नहीं है न जाने रुपया कमाने के लिए लोग कई तरिका अपना रहे हैं न जाने जिले में बंदोबस्त पदाधिकारी शहादत हुसैन बीमार है उनके जगह पर किसी और को रख दिया गया है जिनको कोई भी चीज का जानकारी नहीं है जो इंटर करके काम कर रहे है जिनको इसके बारे में थोड़ा भी जानकारी नहीं है जिनका नाम विनोद कुमार पांडे और और सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी और शिवहर सदन अभिषेक सिंह कम कर रहे हैं इन दोनों को सर्वे के बारे में थोड़ा भी जानकारी नहीं है एक बात दूं कि अभिषेक सिंह पूर्व में सीओ पद पर थे जिन्हें डिमोशन करके शिवहर भेज दिया गया मैं आपको बता दूं कि शिवहर में पूर्व सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी आलोक कुमार थे जिन्हें वहां से हटकर साजिश के द्वारा हटा दिया गया है हालांकि शिवहर जिले में भू सर्वे कांच की रफ्तार काफी थम गई है और बंदोबस्त पदाधिकारी शाहिद हुसैन बीमार चल रहे हैं और वह पैरालिसिस के वजह से बीमार है और वह कुछ बोल भी नहीं पाते हैं उसका सारा काम बंदोपड़ पदाधिकारी विरोध कुमार कर रहे हैं और इसी कारण जरा बंदोबस्त पदाधिकारी बीमा चल रहे हैं तो सहायक बंदोपाध्याय पदाधिकारीका खूब बाहर चल रहा है