नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता का दिया गया संदेश
विभिन्न महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने दी अपनी प्रस्तुतियाँ
विशाल समाचार संवाददाता रीवा : लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा संसदीय क्षेत्र में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कलेक्ट्रेट प्रांगण में विभिन्न महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।
शासकीय प्राथमिक पाठशाला मगुरिहाई के छात्र-छात्राओं ने चुनाव पाठशाला एवं यूथ चले बूथ की थीम पर आर्कषक प्रस्तुति देकर मतदान के लिए जागरूक किया। नवोदय पब्लिक स्कूल अमवा, संजीव स्कूल ढेकहा, उत्कृष्ट मार्तण्ड क्रमांक एक, सीएम राइज पीके स्कूल सहित शिक्षा महाविद्यालय एवं माडल साइंस कालेज के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियों में लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया तथा लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता निभाने की अपील की।
इस अवसर पर मंडपम आर्ट के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक की जीवंत प्रस्तुति के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले, तहसीलदार हुजूर शिवशंकर शुक्ला, सहायक संचालक राजेश मिश्रा सहित अधिकारियों, कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएें एवं विद्यालय व महाविद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।