उत्तर प्रदेशधर्म

न्योरादेव विद्यालय प्रांगण में हुआ होली मिलन समारोह

न्योरादेव विद्यालय प्रांगण में हुआ होली मिलन समारोह

विशाल समाचार टीम हरदोई: जिला हरदोई के लोनार कोतवाली के अन्तर्गत ग्राम न्योरादेव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद, व स्वामी कल्याणनंद पीजी कॉलेज, राजेन्द्र सिंह इण्टर कालेज और एस. के. एस. इंग्लिश मीडियम स्कूल न्योरादेव के कार्यकर्ताओं के द्वारा संयुक्त रूप होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया! सर्वप्रथम भगवान श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पार्चन व दीप प्रज्ज्वलंन करते हुए हनुमान चालीसा पाठ के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया!
तत्पश्चात धर्म जागरण के प्रांत प्रमुख सुरेन्द्र ने कहा कि त्योहार नई उर्जा का संचार करतें हैं!

 


आरएसएस के प्रांत परियोजना प्रमुख धर्म जागरण गोविंद सिंह ने आये हुए सभी अतिथियों का परिचय कराया !
ह्रदायांशवर्धन सिंह ने अनूप ठाकुर महाराज व आये हुए सभी अतिथियों पर पुष्पवर्षा की!
आयोजक हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि होली का त्योहार सामाजिक समरसता को समर्पित है !

 

कार्यक्रम में एस.के.एस. इंग्लिश मीडियम स्कूल कक्षा 01 की छात्रा सुप्रसिद्ध कथावाचक अनूप ठाकुर जी महाराज की पुत्री महक उर्फ माहीं ने वेद मंत्र व श्रीराम स्तुति श्री रामचंद्र कृपालु भजमन गीत की प्रस्तुती से सभी श्रोताओं व अतिथियों को काफी देर तक तालियां बजाने पर बाध्य कर दिया!
प्रचार प्रमुख डा. अशोक ने कहा कि होली और दशहरा संघ की शाखाओं में भी मनाया जाता हैं!

 

राजवर्धन सिंह राजू ने कहा कि होली एक दूसरे के ईर्ष्या द्वेश जलन दहन कर एक दूसरे के गले लगनें व समाज में भाईचारा बनाए रखने का त्योंहार हैं! कार्यक्रम के समापन की घोषणा धर्म यात्रा विभाग के प्रांत प्रमुख हर्षवर्धन सिंह द्वारा आये हुए सभी अतिथियों आभार व्यक्त किया गया और सभी से आग्रह किया गया कि अपने बच्चों को शिक्षित व संस्कारित करने पर विशेष ध्यान दें अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए ऐसे विद्यालय का चयन करें जो अच्छी शिक्षा के साथ साथ बच्चों के अच्छे संस्कारों पर भी बल देंते हों इन्हीं शब्दों से कार्यक्रम समापन हुआ!

 

विडियो भी देखें

इस दौरान राजेन्द्र सिंह, कथावाचक अनूप ठाकुर जी महाराज उदयकुमार सिंह, विनोद सिंह, अनिल सिंह वीरू, धर्मेंद्र सिंह ब्लाक प्रमुख, सत्यम सिंह, यशवर्धन सिंह, प्रदीप सिंह, ह्रदायांशवर्धन सिंह, रामवीर सिंह सचिन सिंह चौहान, इन्द्रेश सिंह, संदीप सिंह, नीरज सिंह, उपेन्द्र सिंह चौहान, अनुपमा भदौरिया समेत बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहें!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button