लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु सी- विजिल पर प्राप्त शिकायतों व सीजर संबंधी की जा रही कार्यवाहियों के संबंध में जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई
विशाल समाचार संवाददाता इटावा : जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु सी- विजिल पर प्राप्त शिकायतों व सीजर संबंधी की जा रही कार्यवाहियों के संबंध में जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि सभी fst/sst की जो भी टीम लगाई गई है इन सभी टीमों का कार्य रजिस्टर रिकॉर्ड के साथ ही करेंगे, जिससे कि उच्च अधिकारियों के आने पर अवगत कराया जा सके। उन्होंने कहा कि सी विजिल एप के बारे में सभी को जानकारी अच्छे से होनी चाहिए एवं अच्छी तरीके से चलाना आना चाहिए जिससे निर्वाचन कार्य में कोई समस्या ना हो । उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अवश्य की जाएगी। उन्होंने कहा कि सी विजिल पर 100 मिनट में ही शिकायत का निस्तारण करना चाहिए अन्यथा की स्थिति में शिकायत डिफाल्टर की श्रेणी में आ जाती है। साथ ही साथ उन्होंने यह भी अवगत कराया की शिकायत 5 मिनट में ही संबंधित को ट्रांसफर करनी चाहिए जिससे उस पर तत्काल कार्रवाई की जा सके । उन्होंने समस्त ARO को निर्देशित करते हुए कहा कि fst टीम की समय-समय पर मीटिंग अवश्य करते रहें। उन्होंने सभी टीमों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी टीम क्षेत्र में लगाई गई हैं उन टीमों के द्वारा निर्वाचन कार्य को कटु बद्ध एवं प्रतिबद्ध होकर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में कोई भी आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है इस पर कार्रवाई अवश्य की जाए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया कि पुलिस एवं प्रशासन टीम द्वारा समन्वय बनाकर कार्य किया जाए । उन्होंने कहा कि पुलिस टीम संबंधित नोडल अधिकारी को समस्या आने पर तुरंत अवगत कराये जिससे कार्य का निस्तारण सा समय किया जा सके साथ ही साथ उन्होंने यह भी अवगत कराया कि मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी अगर नहीं उपस्थित हैं तो इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को तत्काल अवगत करायें। उन्होंने कहा कि एफ एस टी एवं एसएसटी टीम किसी भी स्थिति में अनुपस्थित पाए जाने पर उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी ,समस्त तहसीलदार सहित समस्त टीमों के नोडल ऑफिसर सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।