मतदान दलों के दूसरे चरण का प्रशिक्षण 14 से 16 अप्रैल तक होगा
अनिल सिंह रीवा : लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा संसदीय क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा। मतदान के लिए विधानसभावार मतदान दलों का गठन कर दिया गया है। मतदान दल में शामिल पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारियों का दूसरे चरण का चुनाव प्रशिक्षण 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे ने बताया कि प्रशिक्षण जिला मुख्यालय में शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय, शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय, शासकीय कन्या महाविद्यालय तथा शासकीय विधि महाविद्यालय में दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। प्रथम पाली सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रशिक्षण देने के लिए प्रत्येक कक्ष में दो-दो मास्टर ट्रेनर तैनात रहेंगे। विधानसभा क्षेत्र सेमरिया, त्योंथर तथा मऊगंज के दलों को प्रशिक्षण शासकीय विधि महाविद्यालय में दिया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र मनगवां, गुढ़ तथा देवतालाब में तैनात मतदान दलों को शासकीय टीआरएस कालेज एवं विधानसभा क्षेत्र सिरमौर के मतदान दलों को शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में प्रशिक्षण दिया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र रीवा के दलों का प्रशिक्षण शासकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित किया जा रहा है। प्रत्येक कक्ष में 15 सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। तहसीलदार हुजूर सभी प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रशिक्षण के लिए निर्धारित संख्या में ईव्हीएम मशीनें उपलब्ध कराएं।