Pune

सडक पर चलती गाडी में लगी आग ,वडा हादसा टला

सडक पर चलती गाड़ी में अचानक लगी आग,

देवेन्द्र सिंह संवाददाता पुणे

पुणे: ढोलेपाटिल क्षेत्रीय कार्यालय , सावित्री बाई फुले गार्डन के पास रोड पर चलती हुई गाडी में अचानक आग लग गई , जिस गाडी को अनिल मधुकर शिंदे चला रहे थे ।जिसका गाडी का MH 12 QG -3361 होंडाई कंपनी की कार है। इस वात की खबर कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिलीप शिंदे को मिली उनके आदेशानुसार पुलिस हवलदार मंगलदास पुलिस चौकी को लगी वैसी ही पुलिस हवलदार
चंद्रशेखर खोत व पुलिस नाईक अमोल आदलिंग ने वक्त को न गमाये हुए ताबड़तोड़ फायर ब्रिगेड दल को तुरंत फोन कर बुलाया और मौके दो फायर ब्रिगेड की गाडी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया और इस घटना में कोई जान-माल हानी नहीं हुई।
गाडी चालक अनिल मधुकर शिंदे पता.वडगांव बुद्रुक पुणे चला रहे थे ।उन्होंने इस प्रकार की जानकारी दी है ।
इस घटनाक्रम की जांच कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिलीप शिंदे के आदेशानुसार पुलिस हवलदार ,मंगलदास पुलिस चौकी के हवलदार चंद्रशेखर खोत व पुलिस नाईक अमोल आदलिंग पंचनामा कर जांच कर रहे हैं। इस तरह की जानकारी मंगलदास पुलिस चौकी के खोत ने दी । और उन्होंने हमें वताया जरा सी लापरवाही की होती तो कोई वडा हादसा हो सकता था। लेकिन समय रहते हुए वडा हादसा टल गया।
चंद्रशेखर खोत ने अपना फर्ज वडी इमानदारी से निभाया समय को न गमाते हुए बहुत सही समय पर अच्छा कार्य किया । यह पुलिस में एक न एक ऐसे ईमानदार लोग होते हैं।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button