डीएस तोमर संवाददाता पुणे: जी. एच. रायसोनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट ने वाद-विवाद प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती मनाई. नालन्दा फाउंडेशन के श्री. एसके गणवीर डॉ. द्वारा बाबासाहब अंबेडकर के पुतले पर माल्यार्पण कर सलामी दी गई. इस समय जी. एच रायसोनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के डीन डॉ. नितिन कोरडे, वैशाली गणवीर, छात्र विभाग प्रमुख डाॅ. अमोल पोटे, डॉ. पी. जे. बनसोड सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
श्री. एस. के गणवीर ने कहां की छात्रों ने डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर के विचारों को आचरण में लाना चाहिए और उनके द्वारा लिखी गई पुस्तकों को पढ़ना चाहिए. उनके लेखन से युवा पीढ़ी को विभिन्न कठिनाइयों से उबरने की शक्ति मिलती है. इस दौरान महाविद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.