बीएनसीए द्वारा ‘सामाजिक वनीकरण’ विषयपर सत्र का आयोजन
पुणे: महर्षी कर्वे स्त्रीशिक्षण संस्था के डॉ. भानूबेन नानावटी कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर फॉर वूमेन (बीएनसीए) वनजा नेचर क्लब द्वारा सामाजिक वनीकरण इस विषयपर सत्र का आयोजन किया गया था. इस दौरान प्रमुख अतिथि के तौरपर भारतीय वन सेवा (आयएफएस) के सामाजिक वनीकरण के अतिरिक्त प्रधान मुख्य वनसंरक्षक विवेक खांडेकर उपस्थित थे.इसके साथ बीएनसीए वनजा नेचर क्लब की संचालिका प्रा. अस्मिता जोशी, लँडस्केप आर्किटेक्चर विभाग की डॉ. स्वाती सहस्रबुद्धे, प्रा.नेहा आडकर और वनजा क्लब के छात्र व सदस्य उपस्थित थे. विवेक खांडेकर इन्होने अपने सादरीकरण में रोपवाटिका उभारना, वृक्षारोपण, बंजर भूमि पर वृक्षारोपण, जैवविविधता उद्यान जैसे वनविभाग के विविध उपक्रम के बारे में जानकारी दी.