जिला कृषि रक्षा अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने किसान भाईयों को अवगत कराया, कि जनपद इटावा वर्तमान समय में जलवायु फार्ल आर्मी बर्म (कीट) के लिए अनुकूल है । यह बहुभोजी (पोलीफंगस) कीट है
विशाल समाचार संवाददाता इटावा : जिला कृषि रक्षा अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने किसान भाईयों को अवगत कराया, कि जनपद इटावा वर्तमान समय में जलवायु फार्ल आर्मी बर्म (कीट) के लिए अनुकूल है । यह बहुभोजी (पोलीफंगस) कीट है । जिसके मक्का के साथ-साथ अन्य फसलों जैसे ज्वार, बाजरा, उर्द, मूंग, गेहूँ तथा गन्ना आदि फसलो को हानि पहुँचा जा सकता है अतः इस कीट की पहचान एवं प्रबन्धन की सही जानकारी कृषको को होना अत्यन्त आवश्यक है इस कीट का लार्वा गहरे धूसर रंग लिये हुये तथा कीट पर तीन धारियों पर छोटे-छोटे काले रंग के धब्बे दिखायी देते है तथा सिर पर अंगेजी शब्द का उल्टा ४ का चिन्ह बना होता है शरीर के दूसरे अन्तिम खण्ड पर वर्गाकार चार गहरे के बिन्दु दिखायी देते है तथा अन्य खण्डों पर चार छोटे-छोटे बिन्दु समलम्ब आकार में व्यवस्थित होते है अण्ड परजीवी जैसे ट्राइकोग्रामा प्रेटिओसम अथवा टेलीनेमस रेमस के 50,000 अण्डे प्रति हे० की दर से प्रयोग करने से इनकी संख्या बढोत्तरी में रोक लगायी जा सकती है । रासायनिक नियत्रंण हेतु किसान भाई तत्काल क्लोरेन्ट्रानिलिप्रोल 18.5 % SC 0.4 मिली० या स्पीनेटोरम 11.7 प्रतिशत 0.5 मिली० प्रति लीटर अथवा थायोमेथाक्मास 12.6 प्रतिशत + लैम्बडासाइहैलोथ्रिन 9.5 प्रतिशत 0.25 मिली० प्रति लीटर की दर से घोल बनाकर छिड़काव करें । कीट/रोग से सम्बन्धित किसी भी जानकारी हेतु विकास खण्ड में स्थित राजकीय कृषि रक्षा इकाई से सम्पर्क करें । सहयोगी फसल निगरानी एवं निदान प्रणाली के 9452247111 तथा 9452257111 व्हाट्सप नम्बर पर समस्या भेजकर नियत्रंण हेतु सहायता प्राप्त कर सकते है ।