इटावा

अनुवीक्षण सेल के नोडल अधिकारियों एवं सहायक व्यय प्रेक्षकों के साथ आवश्यक बैठक वन विभाग के अति विशिष्ट अतिथि गृह में दिनांक 18.04.2024 को प्रातः 10:00 बजे से लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों द्वारा चुनाव में किये जा रहे खर्चों/व्ययों की निगरानी रखने के लिये ली

 

अनुवीक्षण सेल के नोडल अधिकारियों एवं सहायक व्यय प्रेक्षकों के साथ आवश्यक बैठक वन विभाग के अति विशिष्ट अतिथि गृह में दिनांक 18.04.2024 को प्रातः 10:00 बजे से लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों द्वारा चुनाव में किये जा रहे खर्चों/व्ययों की निगरानी रखने के लिये ली।

विशाल समाचार संवाददाता इटावा:  मुख्य कोषाधिकारी, नोडल अधिकारी निर्वाचन व अनुविक्षण सेल, प्रदीप कुमार ने बताया कि 41- इटावा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के मा० व्यय प्रेक्षक श्री थम्पुला राजीव द्वारा लोकसभा क्षेत्र की इटावा, भरथना, दिबियापुर, औरैया एवं सिकन्दरा विधानसभाओं से सम्बन्धित व्यय अनुवीक्षण सेल के नोडल अधिकारियों एवं सहायक व्यय प्रेक्षकों के साथ आवश्यक बैठक वन विभाग के अति विशिष्ट अतिथि गृह में दिनांक 18.04.2024 को प्रातः 10:00 बजे से लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों द्वारा चुनाव में किये जा रहे खर्चों/व्ययों की निगरानी रखने के लिये ली। जिसमें उन्होने निर्देश दिये कि चुनाव प्रक्रिया में राजनैतिक दल एवं प्रत्याशियों द्वारा किये जा रहे व्यय का सही आंकलन किया जाये। यदि आमजन मानस को राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों के व्यय से सम्बन्धित किसी प्रकार की कोई शिकायत/आपत्ति हो तो वह लोग सी-विजिल एप, सहायक व्यय प्रेक्षक एवं व्यय अनुवीक्षण सेल के नोडल अधिकारियों के माध्यम से उन तक पहुंचा सकते है अथवा सीधे मा० व्यय प्रेक्षक के मोबाइल नम्बर- 8279429043 पर सीधे सम्पर्क कर उन्हे अवगत करा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button