स्वीप कोषांग एवं एमसीएमसी का हुआ उद्घाटन
शत प्रतिशत मतदान सीतामढ़ी का अभियान* स्लोगन को मूर्त रूप देने की दिशा में आयोजित की जा रही है विभिन्न गतिविधियां:– जिलाधिकारी
विशाल समाचार संवाददाता सीतामढ़ी: लोकसभा आम निर्वाचन –2024 में मतदाताओं को जागरूक करने के मद्देनजर स्वीप सीतामढ़ी के द्वारा विभिन्न माध्यमों से लगातार मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। अंतर्विभागीय समन्वय के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को मतदान देने के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। समाहरणालय स्थित जिला सूचना भवन में कार्यरत स्वीप कोषांग एवं एमसीएमसी( मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी)का उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी रिची पांडे , उप विकास आयुक्त मनन राम,उप निर्वाचन पदाधिकारी,जिला
भुअर्जन पदाधिकारी ,तथा अन्य वरीय पदाधिकारियों के द्वारा फीता काटकर किया गया। सूचना भवन के परिसर में सेल्फी प्वाइंट बनाए गए थे जहां जिला निर्वाचन पदाधिकारी व उप विकास आयुक्त सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों और आम मतदाताओं द्वारा सेल्फी ली गई। साथ ही हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया जिसमें जिलाधिकारी सहित सभी वरीय अधिकारियों सहित आम मतदाताओं तथा अन्य लोगों ने बढ़– चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई।मौके पर उपस्थित जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि *शत प्रतिशत मतदान,सीतामढ़ी का अभियान*
स्लोगन को मूर्त रूप देने की दिशा में स्वीप सीतामढ़ी के द्वारा सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि न केवल शहरी क्षेत्र में बल्कि कम मतदान प्रतिशत वाले चिन्हित सभी मतदान केंद्रों पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।आगे आने वाले दिनों में कई अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।वहीं एमसीएमसी के उद्घाटन के मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिला सूचना भवन में एमसीएमसी कमेटी भी कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि एमसीएमसी कमेटी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक चैनलों एवं सोशल मीडिया पर राजनीतिक विज्ञापनों का प्रमाणीकरण का कार्य किया जाएगा। साथ ही प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया में पेड न्यूज़ का सतत अनुश्रवण भी होगा। उद्घाटन के मौके पर जिला जनसंपर्क अधिकारी ,उप निर्वाचन पदाधिकारी, अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण, अपर सम्हर्ता विभागीय जांच, जिला भूअर्जन पदाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी साथ ही जीविका एवं आईसीडीएस के कर्मी उपस्थित थे।