पवन कुमार वाल्मीकि गांव बरामई प्रधान पद पर 6 प्रतियाशियों को पराजित कर प्रधान पद की दावेदारी
अतिवीर गुर्जर संवाददाता फिरोजाबाद
फिरोजाबाद : फिरोजाबाद पंचायत चुनाव मतगणना आते रहे परिणाम, फूलमाला पहनाकर निकले प्रत्याशियों के समर्थक में
से ग्राम पंचायत गांव बरामई में कुल 6प्रतियाशियों को पराजित कर विजय हासिल कर अपने गांव का नाम रोशनकरने वाले के समर्थकों ने अपने युवा प्रत्याशी
पवन कुमार वाल्मीकि प्रधान
को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। पवन कुमार वाल्मीकि ग्राम पंचायत बरामई को 280 वोट मिले । और जवकि महेश जाटव को कुल 277 वोट मिले । पवन कुमार वाल्मीकि ने 3 वोट से महेश जाटव को पराजित कर अपनी जीत हासिल कर ली और युवा पीढ़ी में नव निर्वाचित प्रधान पद की दावेदारी विजय प्राप्त हासिल की।
दिलचस्प बात अब यह है कि युवा पीढ़ी के प्रधान से लोगों को आशा की किरण दिखाई दे रही है कि
अब विकास होने की उम्मीद जताई गई है।
जव हमारे विशाल समाचार पत्र के संवाददाता अतिवीर सिंह गुर्जर को यह जानकारी दी कि ग्राम पंचायत बरामई मे कुल 6 प्रतियाशी चुनाव मैदान मे अपना अपना नसीब अजमा रहे थे ।जोकि उसी गांव के पवन कुमार वाल्मीकि ने 6 प्रतियाशियों को पराजित कर अपनी बिजय का डंका अपने गांव में बजा दिया। और भी कुछ
नवीन प्रधान पवन कुमार वाल्मीकि से बातचीत की तो उन्होंने कहा है कि मुझे जो गांव वासियों ने अपना कीमती बोट देकर हमें बिजयी हुए उसके लिए में अपने समर्थकों का ऋणि हूं । हमें अपने गांव ग्राम पंचायत बरामई का विकास पहले करना है। जोकि घर घर शौचालय, नालियां,खरंजे, विधवा पेंशन,और सभी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुचाना है।यही अहयम कडी और उद्देश्य भी है।
Hdjd