प्रेक्षकों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में बनाए गए नियंत्रण कक्ष का किया निरीक्षण
रीवा विशाल समाचार संवाददाता:. लोकसभा निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से जिले में विभिन्न निगरानी दलों द्वारा लगातार मानीटरिंग की जा रही है। जिले में एसएसटी दलों द्वारा 26 नाकों में चौबीसों घण्टे जाँच का कार्य किया जा रहा है। इस जाँच कार्य की मॉनीटरिंग कलेक्ट्रेट में बनाए गए नियंत्रण कक्ष से की जा रही है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री संजीव कुमार, पुलिस प्रेक्षक श्री योगेश कुमार गुप्ता तथा व्यय प्रेक्षक श्री अखिलेन्द्र प्रताप यादव ने नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया तथा किए जा रहे मॉनीटरिंग कार्य के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सभी एसएसटी दलों को तत्परता से कार्य करने के लिए निर्देशित करें तथा नियंत्रण कक्ष से लगातार मॉनीटरिंग हो। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए। जिन दलों द्वारा जाँच में लापरवाही पाई जाए उनके विरूद्ध कार्यवाही करें तथा नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी इस कार्य की गंभीरता से मॉनीटरिंग करें। त्योंथर में एसएसटी दलों द्वारा जाँच कार्य में शिथिलता बरतने की बात सामने आने पर प्रेक्षकों ने अपर कलेक्टर को निर्देश दिए कि त्योंथर में लगाए गए दलों को मुस्तैदी से कार्य करने के लिए निर्देशित किया जाए तथा निर्वाचन संपन्न होने तक सभी दल पूरी तत्परता व मुस्तैदी से जाँच का कार्य करें। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले उपस्थित रहे।