जिला निर्वाचन पदाधिकारी रिची पांडेय ,उपविकास आयुक्त मनन राम ,नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडे जिला जन संपर्क अधिकारी कमल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
सीतामढ़ी ( वि.स.): लोकसभा आम निर्वाचन ,2024 में मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर तमाम गतिविधियों का आयोजन स्वीप सेल सीतामढ़ी के द्वारा किया जा रहा है।निर्धारित कैलेंडर के अनुसार नियमित तौर पर जिला स्तर से लेकर प्रखंड और मतदान केंद्र स्तर तक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इस क्रम में आज नगर निगम एवं जिला जल स्वच्छता समिति से संबंधित कूड़ा उठाने वाली वाहनों ,जिन पर मतदाता जागरूकता से संबंधित जिंगल बजाए जा रहे थे , जिला निर्वाचन पदाधिकारी रिची पांडेय ,उपविकास आयुक्त मनन राम ,नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडे जिला जन संपर्क अधिकारी कमल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त वाहनों के द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। नगर निगम के विभिन्न मोहल्ले /वार्डों में ये गाड़ियां घूम-घूम कर मतदाता जागरूकता गीत के माध्यम से लोगों को मत देने के लिए प्रेरित करेंगी।वहीं ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़ा उठाने वाले वाहनों के द्वारा गांव /टोलों और वार्ड स्तर पर लोगों को जागरूक किया जाएगा ।
इस संबंध में जिलाधिकारी रिची पाण्डेय ने बताया कि स्वीप सीतामढ़ी के माध्यम से आगे आने वाले दिनों में निर्धारित कैलेंडर के अनुसार सघन गतिविधियां चलाई जाएगी और लोगों को जागरूक किया जाएगा ताकि आगामी निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। मौके पर डीसीएम समरेंद्र कुमार वर्मा एवं डीसी शंकर शंभू उपस्थित थे।