बहुजन समाज पार्टी में दिग्गजों की एंट्री
रिपोर्ट डीएस तोमर पुणे : बहन मायावती के सोशल इंजीनियरिंग के करिश्मे के चलते देश को सशक्त नेतृत्व देने और उन्हें प्रधानमंत्री बनाने के लिए बसपा महासचिव एवं मुख्य जोन प्रभारी डाॅ. हुलगेश चलवादी ने कहा. पुणे में कई दिग्गजों ने बहुजन समाज पार्टी में प्रवेश किया, जिनमें आगरी कोली समाज के नेता राजाराम पाटिल, पूर्व फायर चीफ प्रशांत रणपिसे, महाराष्ट्र के पूर्व राज्य शिक्षा उपनिदेशक डॉ. शामिल हैं। जिनमें रामचन्द्र जाधव, राहुल ओव्हाल शामिल हैं। साल 2019 में राजाराम पाटिल और राहुल ओव्हाल ने वंचित बहुजन अघाड़ी से चुनाव लड़ा था, इस बार उन्हें इस सीट से उम्मीद से ज्यादा वोट मिले हैं. राजाराम पाटिल आगरी कोली समुदाय के दिग्गज नेता हैं और उनके करीबी संपर्क भी हैं यहां उन्हें पुणे से और राहुल पवार को शिरूर लोकसभा से उम्मीदवार घोषित किया गया. डॉ. चलवादी ने बताया कि इस समय अहमदनगर दक्षिण सीट से रामचन्द्र जाधव और डॉ.उमाशंकर यादव की उम्मीदवारी की घोषणा की गई है।