अलोक कुमार तिवारी रीवा प्रतिनिधि
M.P/रीवा: 15 अप्रैल से देश में कोविड 19 की दूसरी लहर को देखते हुए राज्य प्रशासन ने अपने अपने राज्यों केंटोनमेंट झोनों को देखते जिला स्तर पर लांकडाऊन की शुरुआत कर गाइड लाइन जारी कर दी है।
जैसे कि अत्यावश्यक सामग्रियों की दुकानों व वहानों को छोडकर
बिना कारण घूमने पर शक्ती के निर्देश जारी किए गए हैं। जैसे कि मध्यप्रदेश के जिला
रीवा शहर में नईगढी थाना के प्रभारी मनोज गौतम एवं उनकी टीम के लोग वीरभद्र सिंह और पुलिस अधिकारी मिल कर लोगों को कोविड 19 की महामारी में इस समय वेबजह फिरने वालों और नियम उल्लंघन करने वाले लोगों के ऊपर कारवाई कर रहे हैं। और साथ साथ नियमो का पालन करने की अपील भी
थाना प्रभारी मनोज गौतम नईगढी और उनके सहयोगी लोगों से अपील कर रहे हैं।
अगर अत्यावश्यक काम हो तो ही घर से बहार निकलें हमें इस महामारी में जानता की जान की परवाह है।और नही हमारी आपसे कोई दुसमनी है।
हम अपने क्षेत्र की जनता से यह अपील करते हैं कि आप हमारा सहयोग करें जिससे इस मुश्किल की घडी में आप लोगों की जान वचा सके ।
बेवजह घर से बाहर न निकलें और मास्क का प्रयोग करें और सेनिटाइजर साथ में रखें और नियमित हाथ साफ कर एक दूसरे से दूरी बनाए रखें।
अपना नंबर आने पर वैक्सीन अवश्य लें।