बंलरई में गरजे सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के समर्थन में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने चुनावी सभा भाजपा को सुनाई खरी खरी
रिपोर्ट देवेन्द्र सिंह तोमर
इटावा : जसवन्तनगर क्षेत्र के रायनगर, बलरई, धनुआं इलाके में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के समर्थन में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने चुनावी सभा कर रिकॉर्ड मतों से जितने की अपील की। भाजपा के मंत्रियों को सुनाई खरी खरी
आयोजक प्रो. बृजेश यादव, अनुज मोंटी यादव, विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू, अनुज प्रताप यादव, अनिल प्रताप यादव व कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने तलवार गदा आदि प्रतीक चिन्ह देकर सपा सुप्रीमो और सपा महासचिव का किया स्वागत । सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने उपस्थित अपार जनसमूह से भावनात्मक रूप से जुड़ते हुए कहा कि जसवंतनगर और यहां के लोग नेताजी के पहले दिन के संघर्ष के साथी हैं मैनपुरी लोकसभा नेताजी की कर्म भूमि से जानी जाती है। इसलिए सभी लोग सपा को रिकार्ड मतों से जिताकर भाजपा वालों को जवाब देना है। पूरे देश की निगाह इस संसदीय सीट पर है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर चुटकी लेते हुए कहा कि विधानसभा में कई बार पूछने पर भी 46-56 अंक में अंतर नहीं बता पाए। वे जसवंतनगर आए उनकी जो एजेंसी के लोग हैं उन्होंने बता दिया आप जसवंतनगर से हारने जा रहे हो। भाजपा के लोग दूसरे चरण के मतदान के बाद 400 पार का नारा भूल गए और अब अमर्यादित बयानबाजी पर उतर आए। अब चाचा ने इनका वोटों से इलाज करने की ठान ली है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर होते हुए कहा कि आज देश ही नहीं गुजरात के भाई लोगों ने इस बार मतदान से मत वार कर इनका इलाज करने की ठानी हैं।भाजपा देश में सब कुछ उल्टा-पुल्टा कर देश को बर्बाद कर संविधान को भी बदलना चाहती है।
नोट बंदी करके, अग्निवीर योजना लाके युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर दिया।इनको पता था कि फौज में गरीबों के बच्चे ही जाते हैं। किसान भाइयों को भी बर्बाद कर उनकी खाद की बोरी चोरी कर ली अगर यह सत्ता में आए तो आशंका है कि 5 किलो की बोरी में खाद न लेना पड़े। ये समाज के हर वर्ग विरोधी हैं। सपा गठबंधन की सरकार आएगी तो अग्निवीर योजना खत्म कर युवाओं को पक्की नौकरी दी जाएगी। पेंशन की सुविधाओं का इंतजाम करेगे।गरीब और किसानों को आटा के साथ डाटा भी फ्री मिलेगा। किसानों का कर्ज माफ होगा।
बीजेपी ने सरकारी विभाग, बहुत से विभागों को आउटसोर्स कर दिया। आरक्षण पर यह बात नहीं करते क्योंकि आरक्षण खत्म करना चाहते हैं। चंदा लेकर पूंजीपतियों को लाभ दे रहे हैं। इलेक्शन बॉन्ड इनकी पोल खुल गई। बीजेपी वालों ने देशवासियों की जान का सौदा करके वैक्सीन कंपनी पर भी कमीशन लेकर सभी की जान को खतरे में डाला।इसलिए सभी को वोट के अधिकार से बूथ की रक्षा कर भाजपा को हटाना है।हर वर्ग इनसे परेशान है इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि सभी मतदाताओं से संपर्क कर भाजपा को उखाड़ फेंकने का आवाहन किया। डालने का काम किया है।
सपा के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सिर्फ भ्रमित करने का काम करती आई है लेकिन अब जनता ने इनके खिलाफ वोट करने का मन बना लिया है। आप लोग दिल्ली की सरकार बदलो तो प्रदेश की सरकार को उखाड़ने में आसानी हो जायेगी। भाजपा सिर्फ पूंजीपतियों की सरकार है। ये संविधान को बदलने का प्रयास कर रहे है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा पिछले दिनों कपड़े से संत लग रहे एक अज्ञानी लोग यहां आए थे जो मुझे बेचारा बता रहे थे बताओ इन अज्ञानी को हम कितनी बार विधायक और सपा सरकार में महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री रहे। चूरन वाले बयान पर कहा अच्छे अच्छों का हाज़मा ठीक किया है अब इनका हाजमा ठीक करना है। यहां के लोग उन्हें हार का ऐसा इंजेक्शन देंगे जिसकी गूंज दिल्ली तक जाएगी। प्रदेश में सभी परीक्षाओं के पर्चे भाजपा सरकार के संरक्षण में लीक होते हैं। हर विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त है। सपा प्रत्याशी डिंपल यादव को रिकार्ड मतों से जिताने की त्रिवाचा लेकर अपील की।
सभा में पूर्व सांसद एसटी हसन, आशु मलिक, सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य, कांग्रेस मलखान सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव, गोपाल यादव, पूर्व प्रधानाचार्य विश्राम सिंह यादव, श्री कृष्ण यादव, राजेंद्र प्रसाद यादव, महासचिव अनीता यादव, पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार, अशांक यादव, आशुतोष यादव, राजपाल यादव साहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे।