महाराष्ट्रराजनीति

अगर असली शिवसेना अध्यक्ष हो तो…’ महाराष्ट्र में जाकर अमित शाह ने दिया उद्धव ठाकरे को ये चैलेंज

Lok Sabha Elections 2024: ‘अगर असली शिवसेना अध्यक्ष हो तो…’ महाराष्ट्र में जाकर अमित शाह ने दिया उद्धव ठाकरे को ये चैलेंज

Amit Shah On Original Shiv Sena: अमित शाह ने उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए कहा कि वो जिसकी गोद में बैठे हुए हैं, उनके वोट बैंक के बारे में सभी को पता है.

 

Amit Sah Attack On Uddhav Thackeray: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होने वाला है. इससे पहले राजनीतिक दल और उनके नेता चुनाव प्रचार के दौरान एक-दूसरे पर हमले कर रहे हैं. इसी क्रम में आज शुक्रवार (03 मई) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे को निशाने पर लिया.

उन्होंने कहा, “क्या नकली सेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे वीर सावरकर का नाम अपने भाषण में लेने की हिम्मत कर सकते हैं? अगर सावरकर का नाम लेने में शर्म आती है तो शिवसेना के किस बात के अध्यक्ष हैं आप? वे नकली शिवसेना चला रहे हैं, असली शिवसेना एकनाथ शिंदे चला रहे हैं.”

 

आर्टिकल 370 को लेकर भी लिया निशाने पर

 

अमित शाह ने कहा, “कश्मीर में धरा 370 हटनी चाहिए थी या नहीं? जिनकी गोदी में उद्धव बैठे हैं वो कांग्रेस 70 सालों से धरा 370 को गोद में बैठाकर खिला रहे थे. मोदी जी धारा 370 हटा दिया. राहुल बाबा ने कहा 370 मत हटाइये, मैंने कहा क्यों? तो बोले खून की नदियां बह जाएंगी. खून तो छोड़ो कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं है.”

 

‘कांग्रेस का वोट बैंक कौन लोग’

 

गृह मंत्री ने कहा, “जो अपनी गद्दी संभालने के लिए कांग्रेस चरणों में चले गए वो महाराष्ट्र नहीं संभाल सकते. कांग्रेस की वोट बैंक कौन है ये मालूम है न? मोदी जी सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक करके, घर में घुसकर मारा. छत्तीसगढ़ में जो नक्सली मारे गए उनको कांग्रेस कहती है फेक एनकाउंटर, इन्हें शर्म आनी चाहिए नक्सली को फेक एनकाउंटर बताने में. आपने दूसरी बार मोदी जी को चुना मोदी जी ने अयोध्या में राम मंदिर बनवा दिया. कांग्रेस ने राम मंदिर को अटका दिया और उद्धव जी उनके साथ हैं.”

 

‘बाला साहेब की विरासत ऐसे ही नहीं मिलती’

 

उन्होंने उद्धव ठाकरे से सवाल करते हुए कहा, “तीन तलाक हटाना चाहिए या नहीं? मैं उद्धव को चैलेंज करता हूं कि बताएं तीन तलाक हटाना सही है या नहीं? PFI पर बैन लगाना सही है या नहीं?  मोदी जी संकल्पत्र में घोषणा की है UCC लाने का काम और मुस्लिम पर्सनल लॉ हटाने का काम करेंगे. उद्धव जी आप इस बात का जवाब दीजिए 370 हटाना चाहते हो? तीन तलाक हटाना चाहते हो? मुस्लिम पर्सनल लॉ हटाना चाहते हो? बाला साहेब की विरासत ऐसे ही नहीं मिलती

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button