इटावारिपोर्ट

मतदान के समय मतदाता को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिये अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना  अनिवार्य होगा

मतदान के समय मतदाता को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिये अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना  अनिवार्य होगा

 

 

इटावा विशाल समाचार: -जिलाधिकारी रिटर्निंग ऑफिसर 41-इटावा (अनुoजाo) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र,अवनीश राय ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र० लखनऊ के प्रेस नोट संख्या-368सी०ई० ओo -2-6/ 2-2024 दिनांक 20 नार्च, 2024 के साथ संलग्न भारत निर्वाचन आयोग के पत्र सख्या-3/4/1D 2024/SDR/VOL.1 दिनाक 19 मार्च 2024 द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के निर्वाचन में मतदान हेतु मतदाता फोटो पहचान पत्र के विकल्प के संबंध में प्रतिरूपण को रोकन की दृष्टि से मतदान के समय मतदाता को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिये अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा परन्तु ऐसे मतदाता जो अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते है, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिये निम्नलिखित वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा यथा आधार कार्ड.
मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों/ ठाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक,श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,पेन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट,फोटोयुक्त पेशन दस्तावेज, केन्द्र / राज्य सरकार / लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों/ विधायकों/ विधान परिषद् सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र. यूनिक डिसएबिलिटी आईसी (यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंचालय, भारत सरकार।02-एपिक के सम्बन्ध में प्रविष्टियों की मामूली विसंगतियों को नजर अंदाज कर देना चाहिये, बशर्ते मतदाता की पहचान एपिक द्वारा सुनिश्चित की जा सके। यदि कोई मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रदर्शित करता है जो कि किसी अन्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जारी किया गया है. ऐसे एपिक भी पहचान स्थापित करने हेतु स्वीकृत किये जायेंगे बशर्ते निर्वाचक का नाम, जहाँ वह मतदान करने आया है उस मतदेय स्थल से सम्बन्धित निर्वाचक नामावली में उपलब्ध होना चाहिये। फोटोग्राफ इत्यादि के बेमेल होने के कारण मतदाता की पहचान सुनिश्चित करना सम्भव न हो. तब मतदाता को उपरोक्त वैकल्पिक फोटो दस्तावेज का प्रस्तुत करना होगा। 3- उपरोक्त किसी भी बात के होते हुये भी प्रवासी निर्वाचकों को, जो अपने पासपोर्ट में विवरणों के आधार पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1950 की धारा 20 क के अधीन निर्वाचक नामावलियों में पंजीकृत है, उन्हें मतदान केन्द्र में उनके केवल मूल पासपोर्ट (तथा कोई अन्य पहचान दस्तावेज नहीं) के आधार पर ही पहचाना जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button