उत्तर प्रदेशराजनीति

ओम नाथ सिंह चौहान के आने से रोचक हुआ मुकाबला 28 लोकसभा खीरी

ओम नाथ सिंह चौहान के आने से रोचक हुआ मुकाबला 28 लोकसभा खीरी

विशाल समाचार संवाददाता 

लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश के कृषि जनपद के रूप में और गन्ना किसानों के लिए सुप्रसिद्ध जनपद है लखीमपुर खीरी में दो लोकसभा हैं एक खीरी व दुसरा धौरहरा, लोकसभा की दृष्टि से लखीमपुर खीरी लोकसभा में चौहान समाज की जनसंख्या निर्णायक है इसकी वजह से यहां की मुकाबला रोचक हो गया है ओम नाथ सिंह चौहान मूल रूप से जनपद बहराइच के लखीमपुर खीरी से सेट इलाके के मिहींपुरवा तहसील से आते हैं और वह समाजसेवी है उनके द्वारा स्थापित पृथ्वीराज चौहान जन कल्याण संस्थान उत्तर प्रदेश में सक्रिय है विशेष रूप से चौहान समाज में इनकी पकड़ मानी जाती है इसी के वजह से लखीमपुर खीरी का मुकाबला रोचक हो गया है ओम नाथ सिंह चौहान राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी हैं और और सिंबल भी गन्ना किसान मिला है जनपद लखीमपुर खीरी का गाना और गन्ना किसानों से बहुत ही गहरा नाता है इसका भी कुछ असर पड़ेगा ऐसा स्थानीय लोगों का कहना है जाति समीकरण के हिसाब से ओमनाथ सिंह चौहान का प्रत्याशी के तौर पर आना भारतीय जनता पार्टी के लिए अच्छी खबर नहीं है चौहान समाज भारतीय जनता पार्टी को वोट देती रही है लेकिन चौहान समाज के प्रत्याशी होने के नाते समाज पर इसका गहरा प्रभाव पड़ेगा खैर वोटिंग 13 में को होगी और इसका रिजल्ट तो 4 जून को ही पता चलेगा लोकसभा खीरी में कुल 11 प्रत्याशी मैदान हैं भाजपा से अजय कुमार, सपा से उत्कर्ष वर्मा, बसपा से अंशय कालरा, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से ओम नाथ सिंह चौहान, नेताजी सुभाष चंद्र बोस आजाद पार्टी से खंजन, जनता क्रांति पार्टी से दरबारी लाल, उत्तर प्रदेश रिपब्लिकन पार्टी से कुमारी पंचशीला आनंद, राष्ट्रीय विकल्प पार्टी से संध्या जायसवाल, तथा निर्दलीय प्रत्याशी नरेश सिंह भदोरिया, व सतेंद्र कुमार हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button