आम मतदाताओं को जागरूक करने के मद्देनजर विभिन्न विभागों एवं स्टेकहोल्डर के द्वारा की जा रही स्वीप गतिविधियों की समीक्षा की गई
सीतामढ़ी विशाल समाचार: समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में स्वीप नोडल पदाधिकारी-सह- जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी कमल सिंह के द्वारा आम मतदाताओं को जागरूक करने के मद्देनजर विभिन्न विभागों एवं स्टेकहोल्डर के द्वारा की जा रही स्वीप गतिविधियों की समीक्षा की गई। बैठक में उपस्थित जीविका ,आईसीडीएस, शिक्षा विभाग ,स्वास्थ्य विभाग ,नेहरू युवा केंद्र इत्यादि के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए नोडल अधिकारी स्वीप कोषांग ने कहा कि चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं इसे देखते हुए स्वीप गतिविधियों में तेजी लाई जाए और बूथ वार सघन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए आम मतदाताओं को जागरूक किया जाय। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में मतदान केंद्र वार गठित टीम के माध्यम से *हर घर दस्तक* कार्यक्रम को मूर्त रूप प्रदान किया जाए। मालूम हो कि जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश के आलोक में जिले में सभी मतदान केंद्र वार टीम गठित की गई है जिसमें आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका, आशा कार्यकर्ता, पंचायत रोजगार सेवक ,ग्रामीण आवास सहायक, बीएलओ,तालीमी मरकज, जीविका दीदी, विकास मित्र ,टोला सेवक, किसान सलाहकार इत्यादि की टीम गठित की गई है। जिनके द्वारा नियमित रूप से प्रतिदिन संबंधित सेक्टर के सभी मतदान केंद्रों पर लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम करते हुए मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया जाएगा। मतदान केंद्र वार लगातार चलाई जाने वाली जागरूकता गतिविधियों का सतत अनुश्रवण प्रखंड स्तरीय टीम के द्वारा की जाएगी। बैठक में जीविका, आईसीडीएस, शिक्षा विभाग ,स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अभी तक किये गए कार्यों की भी समीक्षा की गई साथ ही आगे आने वाला दिनों में सघन जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिए गए। बैठक में डीपीओ आईसीडीएस ,डीपीएम जीविका, डीपीएम स्वास्थ्य विभाग ,डीपीओ मध्यान भोजन के साथ सभी सीडीपीओ एवं सभी बीसीएम उपस्थित थे।