Biharराजनीति

इस स्पेशल विमान से पटना आ रहे पीएम मोदी, इस बार एकदम अलग है सुरक्षा व्यवस्था

इस स्पेशल विमान से पटना आ रहे पीएम मोदी, इस बार एकदम अलग है सुरक्षा व्यवस्था

Patna News पीएम मोदी का रोड शो आज पटना में होने वाला है। ऐसे में भाजपा की तैयारी जोरों पर है। भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री के रोड शो को अद्भुत बनाने में पूरी तरह से जुट गई है। पुष्प वर्षा भवनों से नहीं सड़क किनारे बैरिकेडिंग के अंदर में खड़े लोग करेंगे। वे रविवार की शाम पटना पहुंचने के तुरंत बाद दो किमी लंबा रोड शो में भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज पटना में रोड शो है। इसे लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखी गई है। वहीं, पीएम मोदी इस बार पटना स्पेशल विमान से आ रहे हैं। वह वायु सेना के विमान से पटना एयरपोर्ट पर लैंड कर

पीएम मोदी पटना में आज रोड शो करेंगे

पीएम मोदी का विमान पटना एयरपोर्ट पर लैंड करेगा

पीएम मोदी के स्वागत के लिए पटना में खास व्यवस्था की गई

विशाल समाचार पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज पटना में रोड शो है। इसे लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखी गई है। वहीं, पीएम मोदी इस बार पटना स्पेशल विमान से आ रहे हैं। वह वायु सेना के विमान से पटना एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे।

पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था टाइट

पटना एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता के इंतजाम किए गए हैं। एयरपोर्ट पर 100 अतिरिक्त सीआइएसएफ जवानों को तैनात किया गया है। साथ ही हरेक वाचटावर के बीच में भी जवानों की तैनाती की गई है। पुराने और न्यू टर्मिनल भवन से भी नजर रखी जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शनिवार को रिहर्सल भी किया गया।

 

25 टन से अधिक फूल से पुष्प वर्षा की जाएगी

भारतीय जनता पार्टी रोड शो को अद्भुत बनाने में जुट गई है। पुष्प वर्षा भवनों से नहीं, सड़क किनारे बैरिकेडिंग के अंदर में खड़े लोग करेंगे। रोड शो के प्रभारी व नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने बताया पटनावासी प्रधानमंत्री के आगमन का इंतजार कर रहे हैं। रोड शो अद्भुत होगा।

वहीं, दूसरी तरफ विभिन्न संगठनों की तरफ से पुष्प वर्षा के लिए 25 टन से अधिक फूल मंगाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के आगमन होते ही पुष्प वर्षा होने लगेगी। जगह-जगह पर सामाजिक संगठन के लोग प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button