देश-समाज

कलियुग प्रेम ही संसार का सार हैं : अनूप ठाकुर महाराज 

कलियुग प्रेम ही संसार का सार हैं : अनूप ठाकुर महाराज 

 

 

हरदोई विशाल समाचार: जिला हरदोई के ग्राम परचौली में बुधवार से प्रारंभ हुई श्रीमद्भागवत कथा के प्रथम दिवस में प्रातः कालीन बेला में बड़े हीं धूमधाम से गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा कथा पांडाल से गांव के मुख्य मार्गों से बेडीजोर, दहिलिया, जीवन पुरवा, चियासर घाट चवन ऋषि आश्रम पतित पावनी मां गंगा से जल भरकर कथा पांडाल में स्थापित किये गयें!

मध्यान्ह कालीन बेला में असलापुर धाम से पधारें सुप्रसिद्ध कथावाचक अनूप ठाकुर जी महाराज ने प्रथम दिवस की कथा की शुरुआत करते हुए कहा कि इस संसार में प्रेम ही सार है प्रेम से परमात्मा को प्रगट किया जा सकता है प्रेम रूपी तार में संसार बंधा हुआ है भागवत जी के प्रथम श्लोक का उच्चारण कर श्रीमद्भागवत कथा का प्रारंभ किया ! उसके बाद महाराज जी ने बताया कि इस लोक में मानव जीवन प्राप्त करने के बाद श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करना बड़ा दुर्लभ है, क्योंकि हमारे जब करोड़ों करोड़ों जन्म का पुण्य प्राप्त होता हैं तब हमें भागवत कथा सुनने का अवसर प्राप्त होता हैं! जो हमें कल्पवृक्ष व चिंतामणि नहीं दे सकती वो हमें भगवद् कृपा से प्राप्त हो सकता हैं, भगवद् कृपा एवं भगवान के नाम में वो प्रभाव हैं कि बड़े से बड़े हिंसक प्रवृत्ति वाले जीव को भी सुधार सकता हैं इसलिए अपने मानव जीवन का सदुपयोग करें अपने कीमती समय को अधिक से अधिक कथा सत्संग व परमात्मा के चरणो से जोड़े!

विडियो भी देखें 

 

इसी के साथ व्यास अनूप ठाकुर ने भागवत महात्म्य व ज्ञान वैराग्य व गोकर्ण धुंधकारी की कथा को विस्तार पूर्वक सुनाया कथा सुनने के लिए आयोजक सुरेश सिंह,रामवीर सिंह, पप्पू सिंह भाजपा नेता, रमेश सिंह,अमर सिंह, सत्यवीर सिंह, रामरिषि मिश्रा, अजयपाल सिंह, केपी सिंह, नितेश सिंह समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहें!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button